---विज्ञापन---

अमृतसर में Air India की फ्लाइट में बम की धमकी; Toilet में पर्ची मिलने के बाद मचा हड़कंप

Bomb Threat In Air India’s Flight At Amritsar Airport, अमृतसर: पंजाब के सीमांत महानगर अमृतसर में सोमवार दोपहर बाद उस वक्त हर तरफ हड़कंप मच, जब यहां एयर इंडिया की फ्लाट लंदन के लिए उड़ान भरने ही वाली और इसमें बम की धमकी की बात सामने आ गई। आनन-फानन में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) […]

Edited By : Balraj Singh | Updated: Aug 21, 2023 19:45
Share :

Bomb Threat In Air India’s Flight At Amritsar Airport, अमृतसर: पंजाब के सीमांत महानगर अमृतसर में सोमवार दोपहर बाद उस वक्त हर तरफ हड़कंप मच, जब यहां एयर इंडिया की फ्लाट लंदन के लिए उड़ान भरने ही वाली और इसमें बम की धमकी की बात सामने आ गई। आनन-फानन में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने छानबीन शुरू की। गनीमत रही कि फ्लाइट में कुछ नहीं मिला। इसके बाद इस फ्लाइट को लंदन के लिए रवाना कर दिया गया। हालांकि अफवाह की वजह से यहां यात्रियों और सुरक्षा बलों का काफी वक्त बर्बाद हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह 8 बजे लंदन से आई एअर इंडिया (Air India) की फ्लाइट अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लैंड हुई थी। दोपहर बाद 3 बजकर 25 मिनट पर इसे लंदन के लिए वापस रवाना होना था। इससे ठीक पहले उड़ान भने के लिए तैयार विमान के एक शौचालय में एक पर्ची मिली, जिस पर अंग्रेजी में ‘Bomb’ लिखा हुआ था। इस जानकारी के बाहर आते ही एयरपोर्ट पर एकदम दहशत का माहौल खड़ा हो गया।

---विज्ञापन---

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की टीम ने तुरंत प्रभाव से जहाज की तरफ बढ़ते यात्रियों को रोका और छानबीन शुरू कर दी। बल के कमांडोज और एंटी बम स्क्वायड ने विमान के अंदर-बाहर पूरी गहनता के साथ जांच की। गनीमत रही कि इस दौरान विमान में कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली। आखिर घंटों की लेट-लतीफी के बाद इस फ्लाइट को लंदन के लिए रवाना कर दिया गया।

हालांकि एयरपोर्ट ऑथोरिटी के अफसरों ने कुछ नहीं मिलने की स्थिति में इसे शरारत भी करार दिया, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि किसी भी सूरत में रिस्क नहीं लिया जा सकता। फ्लाइट को रवाना कर दिया गया है और अब आगे की छानबीन का क्रम जारी है। अगर यह किसी की शरारत भी हुई तो पूरी छानबीन के बाद जो भी पकड़ा गया, उसे बख्शा नहीं जाएगा।

---विज्ञापन---

दिल्ली एयरपोर्ट पर विस्तारा की फ्लाइट में भी बम की फैली थी अफवाह

उधर, यह बात भी उल्लेखनीय है कि अभी बीते दिनों राजधानी दिल्ली के अंततराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दिल्‍ली से पुणे जाने वाली विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट में भी बम होने की अफवाह बाहर आई थी। सुरक्षा दस्ते ने फ्लाइट को तुरंत खाली करवाकर यात्रियों के उतरने के बाद विमान की एक-एक इंच जगह को खंगाला।  हालांकि वहां भी कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली थी।

HISTORY

Edited By

Balraj Singh

First published on: Aug 21, 2023 07:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें