भारत-पाकिस्तान सीजफायर के बीच पंजाव से एक बड़ी खबर सामने आई है। कल यानी सोमवार (12 मई) से पंजाब के सभी स्कूल, कॉलेज और यूनिर्वसिटी सहित शैक्षणिक संस्थान रोजाना की तरह खुलेंगे। यह जानकारी शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने एक्स पर पोस्ट कर दी है।
क्या कहा हरजोत सिंह बैंस ने?
पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि सभी शैक्षणिक संस्थानों में नियमित कक्षाएं लगेंगी और परीक्षाएं भी पहले से जारी शेड्यूल के अनुसार होंगी। उन्होंने कहा कि हमें अपने बहादुर सैनिकों की बहादुरी पर बहुत गर्व है।
All educational institutions — schools, colleges, and universities — across Punjab shall reopen from tomorrow. Regular classes and examinations will proceed as per academic schedule.
We are immensely proud of our brave armed forces.Jai Hind Ki Sena. 🇮🇳
Vasda Rahe Punjab.---विज्ञापन---— Harjot Singh Bains (@harjotbains) May 11, 2025
पंजाब यूनिवर्सिटी में 15 मई से होगी परीक्षा
चंडीगढ़ में स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी के एग्जामिनेशन कंट्रोलर ने रविवार को एक पत्र जारी कर कहा कि 10 मई, 2025 को जारी पिछले नोटिस में संशोधन करते हुए यह अधिसूचित किया जाता है कि सेमेस्टर परीक्षाओं का सामान्य कार्यक्रम 15 मई, 2025 से शुरू होगा। 13 और 14 मई, 2025 को निर्धारित परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं और इनके आयोजन की तारीख बाद में वेबसाइट पर शेयर की जाएंगी। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे परिवर्तनों के बारे में नियमित रूप से वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
होशियारपुर में भी कल से खुलेंगे शिक्षण संस्थान
वहीं, होशियारपुर की डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण पैदा हुई आपातकालीन स्थिति को देखते हुए जिले के सभी स्कूल-कॉलेज 11 मई तक बंद कर दिए गए थे। उन्होंने कहा कि अब सीजफायर के बाद जिले में हालात बिल्कुल सामान्य हो गए हैं। इसलिए सोमवार से जिले के स्कूल-कॉलेज निर्धारित समय के अनुसार खुलेंगे। साथ ही उन्होंने तनावपूर्ण माहौल में स्थानीय निवासियों के सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया।