Punjab News: पंजाब से आम आदमी पार्टी की एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां के होशियारपुर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के मेयर आम आदमी पार्टी के सुरेंद्र छिंदा ही बने रहेंगे। इसके लिए सदन में फ्लोर टेस्ट हुआ था। बताया गया है कि इस दौरान पंजाब सरकार के मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा भी मौजूद रहे।
फ्लोर टेस्ट में मिले इतने वोट
रिपोर्ट्स के अनुसार, फ्लोर टेस्ट में आम आदमी पार्टी को कुल 32 वोट मिले, जबकि कांग्रेस को सिर्फ 18 वोट ही मिले। हालांकि इस दौरान कांग्रेस की ओर से जमकर नारेबाजी हुई। आप की ओर से बताया गया है कि सुरेंद्र छिदा पहले कांग्रेस पार्टी में ही थे, लेकिन नीतियों से प्रभावित होकर वह आम आदमी पार्टी में शामिल हुए।