---विज्ञापन---

ट्रेनिंग पूरी कर 2999 युवाओं ने पहनी पंजाब पुलिस की वर्दी; पासिंग आउट परेड में CM भगवंत मान को दी सलामी

PAP Passing Out Parade, जालंधर: पंजाब पुलिस एकेडमी में 2999 रंगरूट्स ने ट्रेनिंग पूरी कर ली है। अब वो पुलिस जवान बन गए हैं। शुक्रवार को ये पासिंग आउट परेड में शामिल हुए और इन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवंत मान को सलामी दी। इस दौरान नए पुलिस जवानों ने भांति-भांति के करतब दिखाए, वहीं मुख्यमंत्री ने […]

Edited By : Balraj Singh | Updated: Sep 22, 2023 15:54
Share :

PAP Passing Out Parade, जालंधर: पंजाब पुलिस एकेडमी में 2999 रंगरूट्स ने ट्रेनिंग पूरी कर ली है। अब वो पुलिस जवान बन गए हैं। शुक्रवार को ये पासिंग आउट परेड में शामिल हुए और इन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवंत मान को सलामी दी। इस दौरान नए पुलिस जवानों ने भांति-भांति के करतब दिखाए, वहीं मुख्यमंत्री ने केहा कि यह पासिंग आउट परेड नहीं, उम्मीदों की परेड है। इस दौरान प्रदेश पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव भी उपस्थित रहे।

  • शहीद एएसआई गुरदीप सिंह और एएसआई बलबीर सिंह के परिजनों को पंजाब पुलिस बीमा योजना के एक-एक करोड़ रुपए के चेक सौंपे मुख्यमंत्री ने

यह भी पढ़ें: पूरी तरह डिजिटल होगी पंजाब विधानसभा की कार्यवाही, स्पीकर ने कहा-विधायकों और प्रशासनिक सचिवों को देंगे ट्रेनिंग

---विज्ञापन---

शुक्रवार को पासिंग आउट परेड समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शहीद एएसआई गुरदीप सिंह और एएसआई बलबीर सिंह के परिजनों को पंजाब पुलिस बीमा योजना के एक-एक करोड़ रुपए के चेक सौंपे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पासिंग आउट परेड नहीं, बल्कि उम्मीदों की परेड है। आम आदमी पार्टी से पहले की सरकारों के वक्त पंजाब में सिर्फ राजनैतिक पार्टियों की रैलियां ही रह गई थी। सही मायने में रंगला पंजाब तो अब बन रहा है। आज ट्रेनिंग पूरी कर चुके लड़के-लड़कियों के मां-बाप की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। इससे पहले 9 सितंबर को जब पुलिस में भर्ती हुए 560 सब इंस्पेक्टरों को नियुक्ति पत्र मिले तो गांवों में ढोल बजे थे।

यह भी पढ़ें: सेम सेक्स मैरिज कराने वाले गुरुद्वारे के दोनों ग्रंथी बर्खास्त; कोर्ट का ऑर्डर मानना पड़ा भारी

---विज्ञापन---

इस दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ऐलान किया कि प्रदेश की सरकार की तरफ से हर साल पुलिस को अपडेट किया जाएगा। हर साल दिसंबर महीने में युवाओं को पंजाब पुलिस के नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि गूगल हमारे संपर्क में है, जिसकी मदद से जल्द ही हम एआई बेस्ड पुलिसिंग को लोगों की सेवा-सुरक्षा और सहयोग के लिए समर्पित कर देंगे। इसके बाद पंजाब ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य बन जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जब आदमी की नीयत साफ होती है तो रब भी पूरा साथ देता है। अब इंतजार हो गया और यह वक्त फल खाने है।

यह भी पढ़ें: CM भगवंत मान ने गवर्नर पुरोहित को लिखी चिट्ठी; मांग-राष्ट्रपति के सामने रखें ग्रामीण विकास फंड के साढ़े पांच हजार करोड़ बकाया का मुद्दा

HISTORY

Edited By

Balraj Singh

First published on: Sep 22, 2023 03:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें