AAP Punjab Spokesperson Malwinder Singh Kang Statement For BJP and SAD Alliance, चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव को लेकर शुरू हो चुकी राजनैतिक पार्टियों की तैयारियों के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) की तरफ से शनिवार को बड़ा बयान आया है। पार्टी के पंजाब प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) और शिरोमणि अकाली दल (SAD) के बीच गठबंधन तो कब का हो चुका, बस इसके रस्मी तौर पर ऐलान की कसर बाकी है। एक तरफ 750 किसानों की मौत की जिम्मेदार पार्टी है तो दूसरी तरफ पंजाब में बेअदबी के दोषियों को बचाने वाली पार्टी। हालांकि पंजाब के लोग इन दोनों में से किसी भी पार्टी को पसंद नहीं करते।
शनिवार को चंडीगढ़ स्थित आम आदमी पार्टी कार्यालय में मीडिया से रू-ब-रू हुए पार्टी के पंजाब प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने कहा कि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर बादल की पत्नी एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने गठबंधन की बात को सिर चढ़ाने के लिए हर संभव कोशिश की। 15 दिन पहले दिल्ली में हुई एक बैठक में अकाली दल और भापा दोनों पार्टियों के नेता शर्तों पर चर्चा कर रहे थे। पहले से तय गठबंधन की शर्त के मुताबिक भाजपा सुखबीर बादल और उनके साले बिक्रम मजीठिया को लोकसभा चुनाव लड़ते नहीं चाहती, वहीं प्रदेश की जनता इन दोनों ही पार्टियों के नेतृत्व को पसंद नहीं करती।
AAP नेता कंग की मानें तो अकाली दल और भाजपा ने कभी अपने रास्ते अलग नहीं किए। ये हमेशा से एक थे और एक ही रहेंगे। सिर्फ लोगों को गुमराह करने के लिए गठबंधन तोड़ने का अकाली दल ने ड्रामा किया है। एक ही टीम होने के बावजूद दोनों पार्टियों के नेता सिर्फ और सिर्फ पंजाब के लोगों की नाराजगी से डरकर गठबंधन की घोषणा करने से बच रहे हैं। जो लोग जानना चाहेंगे कि क्या अकाली दल ने 750 किसानों की मौत के लिए भाजपा को माफ कर दिया? क्या शिअद की तरफ से लगाए गए आरोप के मुताबिक भाजपा ने हरियाणा और दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के जरिये सिख मामलों में दखल देना बंद कर दिया? लोगों को दिखाने के लिए किसानों के विरोधस्वरूप दिवंगत मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह द्वारा लौटाया गया पद्म विभूषण सम्मान उनका परिवार ने फिर से स्वीकार करेगा?