---विज्ञापन---

एशियन चैंपियनशिप में भारत की झोली में डाला गोल्ड और सिल्वर मेडल, सिफ्त कौर समरा को मंत्री ने दी बधाई

Punjab Sports Minister Congratulates Sift Kaur Samra: पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने एशियन चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत पदक जीतने के लिए सिफ्त कौर समरा को बधाई दी है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jan 13, 2024 21:49
Share :
Sift Kaur Samra gold silver medal asian championship 2024
पंजाब के खेल मंत्री मीत हेयर ने एशियन चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत पदक जीतने के लिए सिफ्त कौर समरा को दी बधाई

Punjab Sports Minister Gurmeet Singh Meet Hayer Congratulates Sift Kaur Samra:  पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने शनिवार को जकार्ता में चल रहे एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतने वाली फरीदकोट की निशानेबाज सिफ्त कौर समरा को बधाई दी है। सिफ्त ने टीम इवेंट में स्वर्ण और व्यक्तिगत में रजत पदक जीता। खेल मंत्री ने कहा कि सिफ्त कौर समरा ने निरंतर बढ़िया प्रदर्शन के साथ राज्य और देश का नाम रौशन किया है।

एशियन गेम्स में विश्व रिकॉर्ड के साथ जीता स्वर्ण और रजत पदक 

---विज्ञापन---

सिफ्त कौर सिमरा (Sift Kaur Samra) ने पिछले साल एशियन गेम्स में विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण और रजत पदक जीता। विश्व कप में कांस्य पदक जीता था। इससे भी अहम बात है कि उन्होंने पेरिस ओलम्पिक खेल के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है।

खिलाड़ियों को तैयारी के लिए दी जा रही नकद राशि

मीत हेयर ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य में खेल के मानक को ऊंचा उठाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है, जिससे विश्व स्तर पर राज्य की शान को फिर से बहाल किया जा सके। नई खेल नीति के अंतर्गत जहां खिलाड़ियों को नकद इनाम दिए जा रहे हैं, वहीं खेल मुकाबलों की तैयारी के लिए भी नकद राशि दी जा रही है।

माता-पिता और प्रशिक्षक को दी बधाई

मीत हेयर ने सिफ़्त कौर समरा की उपलब्धि के लिए उसके माता-पिता और प्रशिक्षक को भी बधाई दी है। जकार्ता में चल रही एशियन चैंपियनशिप-2024 (राइफल/पिस्टल) में व्यक्तिगत वर्ग में सिफ्त कौर समरा ने 460.6 अंक हासिल कर रजत पदक जीता, जबकि स्वर्ण पदक विजेता दक्षिण कोरिया की यूनसियो ली ने 462.5 अंक हासिल किए। टीम वर्ग में सिफ़्त ने भारतीय टीम की ओर से स्वर्ण पदक जीता।

यह भी पढ़ें:

महान नायकों की शहादत दिखाने वाली पंजाब की झांकी रद्द करने का भाजपा के पास नैतिक अधिकार नहीं: मुख्यमंत्री

Watch Video: एंबुलेंस में ले जा रहे थे डेड बॉडी, एक झटके से जिंदा हुआ शख्स, जानें कैसे हुआ ‘चमत्कार’?

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Jan 13, 2024 09:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें