Noida Crime News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस ने एक शातिर लुटेरे को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। उसके पैर में गोली लगी है। उसके लूटपाट के तरीकों को सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई। आरोपी मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों को अपना शिकार बनाता था। लोगों को पहले नमस्ते करता था, पैर छूता था और फिर उन्हें लूट लेता था। उसके खिलाफ दिल्ली और नोएडा समेत अन्य जिलों में 15 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। उसके पास से चोरी का माल भी बरामद हुए है।
पुलिस ने रोका तो कर दिया फायर
एडीसीपी नोएडा ने बताया कि शनिवार सुबह करीब नौ बजे थाना सेक्टर-58 पुलिस चेकिंग कर रही थी। तभी एनआईबी चौक के पास बाइक से एक व्यक्ति आता हुआ दिखा। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन वह भागने लगा। पुलिस ने पीछा किया तो आरोपित ने पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो बदमाश के पैर में गोली लगी है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एडीसीपी ने बताया कि पकड़े गए बदमाश की पहचान सद्दाम निवासी हापुड़ के रूप में हुई है।
थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस व बदमाश के बीच मुठभेड़ में बदमाश सददाम पुत्र इस्लाम गोली लगने से घायल/गिरफ्तार, कब्जे से दिनांक 05.08.2022 को थाना क्षेत्र से लूटा गया मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल व अवैध हथियार बरामद।
एडीसीपी नोएडा द्वारा दी गई बाइट। @Uppolice https://t.co/Ld8H6kee2k pic.twitter.com/wPdHRGiaT1
---विज्ञापन---— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) August 6, 2022
नोएडा, दिल्ली और हापुड़ में 15 से ज्यादा मुकदमा दर्ज
एडीसीपी ने बताया कि सद्दाम के पास से पुलिस ने चोरी की एक बाइक, लूटा हुआ मोबाइल, तमंचा और कारतूस बदामद किए हैं। सद्दाम के खिलाफ हापुड़, दिल्ली और नोएडा में 15 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपित मॉर्निंग वॉक के दौरान लोगों को अपना शिकार बनाता था। सैर पर निकले लोगों को पहले नमस्ते करता था। उनके पैर छूता था और फिर तमंचा दिखा कर उन्हें लूट लेता था। सद्दाम ने पुलिस से बचने के लिए दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के सीमा पर गाजीपुर इलाके में अपना ठिकाना बना रखा था।