---विज्ञापन---

मुंबई

वक्फ बिल पर विरोध में क्यों उद्धव ठाकरे? BJP मंत्री ने BMC चुनाव से बताई वजह

वक्फ संशोधन बिल आज राज्यसभा में पेश किया जाएगा। इससे पहले बुधवार रात को लोकसभा में यह बिल पारित हो गया। इस बीच बिल को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष और सरकार में मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि शिवसेना ने बीएमसी चुनाव को देखते हुए बिल का विरोध किया है।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Apr 3, 2025 13:02
Uddhav Thackeray Waqf Bill opposition
Chandrashekhar Bawankule

लोकसभा से वक्फ संशोधन बिल 2024 पास हो गया। इस बिल को लेकर सरकार के पक्ष में 288 वोट पड़े। जबकि बिल के खिलाफ 232 वोट थे। बुधवार को 12 घंटे की मैराथन चर्चा के बाद यह बिल पारित हो गया। अब थोड़ी देर बाद यह बिल राज्यसभा में पेश किया जाएगा। इस बीच महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने बिल को लेकर शिवसेना युबीटी पर हमला बोला है।

कार्यकर्ता छोड़ देंगे पार्टी

बीजेपी के मंत्री ने कहा कि शिवसेना यूबीटी ने इस बिल का विरोध सिर्फ इसलिए किया क्योंकि बीएमसी चुनाव में उसे एक विशिष्ट समुदाय के वोट लेने हैं। शिवसेना यूबीटी ने कांग्रेस के संविधान को स्वीकार कर लिया है। वे कांग्रेस के रास्ते पर चल रहे हैं। बालासाहेब ठाकरे ने वक्फ संशोधन बिल को लेकर अनेक सुझाव दिए थे अब ये लोग उनकी भी बात नहीं मान रहे हैं। आने वाले दिनों में जो कार्यकर्ता पार्टी के लिए निचले स्तर पर काम कर रहे हैं वे भी उनका साथ छोड़ देंगे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः अजित पवार से ज्यादा पावरफुल हुए एकनाथ शिंदे! महाराष्ट्र सरकार ने जारी किया ये खास आदेश

जबरन जमीन हड़पी जा रही थी

बावनकुले यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि एक बार बालासाहेब ने कहा था जिस दिन मुझे कांग्रेस से गठबंधन करना पड़े उस दिन मैं अपनी पार्टी को बंद कर दूंगा। आज यही हालत उद्धव ठाकरे की है। बीजेपी के मंत्री ने कहा कि देश की 140 करोड़ जनता की मांग थी कि वक्फ संशोधन बिल आना चाहिए। वक्फ बोर्ड मुगलशाही थी, जबरन जमीन हड़पी जा रही थी। डर किस बात का है? जमीनों का सर्वेक्षण होगा। कलेक्टर और रेवेन्यू डिपार्टमेंट संरक्षण करेगा। अगर जमीनों को गलत तरीके से लिया गया है तो सरकार उसे वापस लेगी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः हम पाकिस्तान चले गए होते लेकिन… वक्फ बिल पर सपा विधायक अबू आजमी का फूटा गुस्सा

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Apr 03, 2025 01:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें