लोकसभा से वक्फ संशोधन बिल 2024 पास हो गया। इस बिल को लेकर सरकार के पक्ष में 288 वोट पड़े। जबकि बिल के खिलाफ 232 वोट थे। बुधवार को 12 घंटे की मैराथन चर्चा के बाद यह बिल पारित हो गया। अब थोड़ी देर बाद यह बिल राज्यसभा में पेश किया जाएगा। इस बीच महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने बिल को लेकर शिवसेना युबीटी पर हमला बोला है।
कार्यकर्ता छोड़ देंगे पार्टी
बीजेपी के मंत्री ने कहा कि शिवसेना यूबीटी ने इस बिल का विरोध सिर्फ इसलिए किया क्योंकि बीएमसी चुनाव में उसे एक विशिष्ट समुदाय के वोट लेने हैं। शिवसेना यूबीटी ने कांग्रेस के संविधान को स्वीकार कर लिया है। वे कांग्रेस के रास्ते पर चल रहे हैं। बालासाहेब ठाकरे ने वक्फ संशोधन बिल को लेकर अनेक सुझाव दिए थे अब ये लोग उनकी भी बात नहीं मान रहे हैं। आने वाले दिनों में जो कार्यकर्ता पार्टी के लिए निचले स्तर पर काम कर रहे हैं वे भी उनका साथ छोड़ देंगे।
ये भी पढ़ेंः अजित पवार से ज्यादा पावरफुल हुए एकनाथ शिंदे! महाराष्ट्र सरकार ने जारी किया ये खास आदेश
जबरन जमीन हड़पी जा रही थी
बावनकुले यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि एक बार बालासाहेब ने कहा था जिस दिन मुझे कांग्रेस से गठबंधन करना पड़े उस दिन मैं अपनी पार्टी को बंद कर दूंगा। आज यही हालत उद्धव ठाकरे की है। बीजेपी के मंत्री ने कहा कि देश की 140 करोड़ जनता की मांग थी कि वक्फ संशोधन बिल आना चाहिए। वक्फ बोर्ड मुगलशाही थी, जबरन जमीन हड़पी जा रही थी। डर किस बात का है? जमीनों का सर्वेक्षण होगा। कलेक्टर और रेवेन्यू डिपार्टमेंट संरक्षण करेगा। अगर जमीनों को गलत तरीके से लिया गया है तो सरकार उसे वापस लेगी।
ये भी पढ़ेंः हम पाकिस्तान चले गए होते लेकिन… वक्फ बिल पर सपा विधायक अबू आजमी का फूटा गुस्सा