TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

होटल में 17 साल की लड़की चला रही थी सेक्स रैकेट, पुलिस ने फर्जी ग्राहक भेजकर किया भंडाफोड़

Navi Mumbai police busted flesh trade racket minor girl operating: नवी मंबई के एक होटल में पुलिस ने 17 साल की लड़की द्वारा चलाए जा रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने आरोपी लड़की के खिलाफ संबंधित मामले में केस दर्ज कर चार महिलाओं को बचाया है।

Navi Mumbai police busted flesh trade racket minor girl operating: महाराष्ट्र के ठाणे से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पर पुलिस ने फर्जी ग्राहक भेजकर 17 साल की लड़की द्वारा चलाए जा रहे देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड़ किया है साथ ही वेश्यावृत्ति में धकेली गईं चार महिलाओं को बचाया और आरोपी लड़की के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 370 और अन्य मामले में केस दर्ज किया। पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि नवी मुंबई के एक होटल में 17 वर्षीय लड़की कथित तौर पर देह व्यापार रैकेट चला रही थी। जिसका भंडाफोड़ किया गया है और वेश्यावृत्ति में धकेली गईं चार महिलाओं को बचाया है। अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की मानव तस्करी विरोधी सेल की टीम ने मंगलवार को वाशी इलाके में स्थित एक होटल में फर्जी ग्राहक भेजकर छापा मारा। ये भी पढ़ें: ‘लाइव पोर्न शो’ प्रसारित करने के आरोप में मुंबई पुलिस ने दो महिलाओं को किया गिरफ्तार

पुलिस ने चार महिलाओं को बचाया

पुलिस ने एफआईआर का हवाला देते हुए कहा कि मुंबई के मलाड की आरोपी लड़की वेश्यावृत्ति से पैसा कमाने के बाद उसका कुछ हिस्सा पीड़ितों को देती थी और बाकी अपने पास रखती थी। होटल में छापेमारी के बाद, पुलिस ने चार महिलाओं को बचाया, जिनकी उम्र लगभग 20 साल थी और इनमें एक नेपाल की और दो बिहार की थीं। उन्हें पुनर्वास गृह भेज दिया गया है। अधिकारी ने आगे कहा कि उनके पास से एक मोबाइल फोन, एक घड़ी और कुल मिलाकर 84,030 रुपये की नकदी के अलावा 1.5 लाख रुपये से अधिक मूल्य के फर्जी नोट भी जब्त किए। आरोपी लड़की के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 370 (किसी व्यक्ति को गुलाम के रूप में खरीदना या निपटान करना) और अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम-1956 के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। ये भी पढ़ें: Mumbai Rape: मेट्रिमोनियल साइट पर हुई दोस्ती, शादी का वादा कर, लड़की को होटल बुला किया दुष्कर्म


Topics:

---विज्ञापन---