Honey trap political scandal: नासिक हनी ट्रैप मामला तूल पकड़ता जा रहा है। कई अधिकारी और पूर्व मंत्री शक के दायरे में आ चुके हैं। सरकार भले ही इस मुद्दे पर बात नहीं कर रही हो, लेकिन विपक्ष इस मुद्दे को हवा दे रहा है। कांग्रेस नेता और विधायक नाना पटोले ने एक बार फिर नासिक हनी ट्रैप मामले को विधानसभा में जोरशोर से उठाया। पटोले ने दावा किया कि यह मामला केवल नासिक तक सीमित नहीं है, बल्कि मंत्रालय से लेकर पुणे तक फैला हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य के कुछ गोपनीय दस्तावेज भी इस जालसाजी के चलते लीक हुए हैं।
पटोले ने दिखाया पेन ड्राइव
विधानसभा की कार्यवाही के दौरान नाना पटोले ने हनी ट्रैप से जुड़ा एक पेन ड्राइव भी सदन में दिखाया और मांग की कि सरकार इस संवेदनशील प्रकरण पर तत्काल निवेदन दे। दो दिन पहले महाराष्ट्र का एक बड़ा नेता नासिक के दौरे पर आया था। तब उसने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में इस मामले को उजागर किया था। इसके बाद मामला मीडिया में आया।
ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र जन सुरक्षा बिल का विरोध क्यों नहीं किया? कांग्रेस आलाकमान का विधायकों का नोटिस
क्या बोले डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे?
इस मुद्दे पर जवाब देते हुए राज्य के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और इसका संज्ञान भी लिया गया है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस मामले में आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। बहरहाल, मुंबई में जारी मानसून सत्र का कल आखरी दिन है। सदन में कल गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस कानून व्यवस्था पर बात करेंगे, तब इस हनी ट्रैप पर भी वो बात कर सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः Explainer: सीएम फडणवीस ने उद्धव ठाकरे को क्यों दिया सरकार में शामिल होने का प्रस्ताव?