---विज्ञापन---

Good bye ‘काली-पीली’ टैक्सी, 60 साल बाद हो रही विदाई, कल अपने अंतिम सफर पर दौड़ेगी

Mumbai iconic taxi Kaali Peeli : मुंबई की शान ‘काली पीली’ टैक्सी 30 अक्टूबर से शहर में बंद होने जा रही है। जब भी लोग मायानगरी के बारे में सोचते हैं तो उनके दिमाग में 6 दशक पुरानी शहर की ‘प्रीमियर पद्मिनी’ टैक्सी की तस्वीर उभरती है।

Edited By : Pratyaksh Mishra | Updated: Oct 29, 2023 15:21
Share :
Mumbai Iconic Kaali Peeli Taxi

Mumbai iconic taxi Kaali Peeli :देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की शान कही जाने वाली ‘प्रीमियर पद्मिनी’ जिसे ‘काली पीली’ टैक्सी के रूप में जाना जाता है, वह 30 अक्टूबर से शहर में नहीं चलेगी। ये काली-पीली टैक्सियां अब मुंबई की सड़कों से गायब होने जा रही हैं। बता दें कि जब भी लोग मायानगरी के बारे में सोचते हैं तो उनके दिमाग में 6 दशक पुरानी शहर की ‘प्रीमियर पद्मिनी’ टैक्सी की तस्वीर उभरती है। काली-पीली के अचानक बंद होने से मुंबई के निवासी उदासीन हो गए हैं, कुछ लोगों ने सड़क पर या संग्रहालय में कम से कम एक प्रीमियर पद्मिनी के चलाए जाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें – Watch Video: कांग्रेस ने कमलनाथ को बनाया Supernath, ऑफिशियली वीडियो जारी किया

---विज्ञापन---

हिंदी फिल्मों से जुड़ीं यादें

प्रीमियर पद्मिनी कैब न केवल यात्रा का एक साधन थी, बल्कि मुंबई की सांस्कृतिक विरासत का एक हिस्सा थी। उन्होंने ‘टैक्सी नंबर 9211,’ ‘खाली-पीली’ और ‘आ अब लौट चलें’ जैसी कई हिंदी फिल्मों में अभिनय किया। शहर के इतिहासकार और खाकी हेरिटेज फाउंडेशन के संस्थापक, भरत गोथोस्कर ने पीटीआई को बताया कि मुंबई की टैक्सियों की पीले और काले रंग की योजना विट्ठल बालकृष्ण गांधी से आई थी, जिन्हें ‘अमेरिकी गांधी’ के नाम से जाना जाता है।

जवाहर लाल नेहरू ने दिया था सुझाव

स्वतंत्रता सेनानी से सांसद बने गांधी ने पूर्व प्रधान मंत्री जवाहरलाल नेहरू को सुझाव दिया कि दूर से दृश्यता के लिए कैब के ऊपरी हिस्से को पीले रंग से रंगा जाना चाहिए, जबकि दाग को छिपाने के लिए निचले हिस्से को काला किया जाना चाहिए। यह अनोखा संयोजन तब से शहर का एक प्रतिष्ठित प्रतीक बन गया। बहरहाल, प्रिय ‘काली पीली’ मुंबई की सड़कों से विदाई लेने के लिए तैयार हैं।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Pratyaksh Mishra

First published on: Oct 29, 2023 03:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें