---विज्ञापन---

‘नशा दिया, थप्पड़ मारे, रेप किया’; लड़की ने बताया इंस्टा फ्रेंड के साथ नाइट पार्टी का सबसे दर्दनाक अनुभव

Mumbai Rape Case Inside Story: लड़की ने एक पोस्ट डालकर उस घटना के बारे में बताया, जो उसके साथ नाइट आउट पार्टी में हुई। इस पार्टी ने उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Jan 27, 2024 08:44
Share :
misdeed
लखीमपुर खीरी में महिला से दरिंदगी।

Mumbai Girl Night Party Horrible Experience: उस रात पहले मुझे नशा कराया गया। फिर रेप किया गया, विरोध किया तो बुरी तरह पीटा, थप्पड़ मारे और फिर कमरे के बाहर ठंड में मरने के लिए फेंक दिया गया। नाइट आउट पार्टी में दुष्कर्म का शिकार हुई लड़की ने पुलिस को दिए बयान में आपबीती सुनाई तो वह चिल्ला-चिल्ला कर रोने लगी।

लड़की ने अपने इंस्टाग्राम फ्रेंड पर नशा देकर दुष्कर्म करने के आरोप लगाए हैं। मामला मुंबई का है और 12 दिन पुराना है, लेकिन लड़की ने लिखित शिकायत देकर दक्षिण मुंबई के वर्ली पुलिस स्टेशन में FIR करवाई है। हालांकि पुलिस जांच कर रही है, लेकिन अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

---विज्ञापन---

 

इंस्टाग्राम पर काफी समय से दोस्त थे दोनों

पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करके भी अपनी आपबीती दुनिया को बताई और लड़कियों को सोशल मीडिया फ्रेंड से दूर रहने की सलाह दी। पीड़िता ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम पर हेतिक शाह नामक शख्स से हुई थी। काफी समय से दोनों चैट कर रहे हैं।

काफी कहने के बाद वह उससे मिलने के लिए राजी हुई। वह अपने कुछ दोस्तों के साथ आया था। नाइट आउट का प्लान था तो डिनर करने के बाद हम एक बार में चले गए, जहां सभी ने शराब पार्टी की। पीड़िता के अनुसार, उसे नशा हो गया था, लेकिन हेतिक और उसके दोस्त उसे टकीला शॉट्स पिलाते रहे, जिससे उसे होश ही नहीं रहा।

 

दोस्तों ने रोका तो उन्हें मारने की दी धमकी

पीड़िता ने बताया कि इसके बाद क्या हुआ, उसे याद ही नहीं। आधे होश और आधी बेहोशी की हालत में उसने देखा कि हेतिक उसके साथ बेड पर है और वह उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। उसने विरोध किया तो हेतिक ने उसे थप्पड़ मार दिया।

हेतिक उसे अपने साथ अपने दोस्त के घर ले गया था। वह उसे रोकने की कोशिश करती रहीं, लेकिन हेतिक ने उसे बहुत पीटा, जिससे वह डर गई। हेतिक को उसके दोस्तों ने भी रोका, लेकिन वह नहीं माना। हेतिक ने उन्हें कमरे से बाहर निकाल दिया। नहीं जाने पर उसने उन्हें मारने की धमकी भी दी।

यह भी पढ़ें: रहस्यमयी घर, जहां गायब होने लगे लोग, 5वें दिन मिले 4 शव, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुला ‘मौत’ का सच

बाथरूम में छिपकर भाई को फोन करके बुलाया

पीड़िता के अनुसार, किसी तरह वह हेतिक के चंगुल से छूटकर बाथरूम में गई और अपने चचेरे भाई को कॉल किया। वह मौके पर आया और उसे अपने साथ घर ले गया। अब जब वह उस स्थिति से उभरी तो उसने पुलिस को शिकायत दी।

हालांकि हेतिक ने अगले दिन घर आकर अपनी हरकत के लिए माफी भी मांगी, लेकिन गलती करने के बाद सॉरी का कोई मतलब नहीं। जोर देकर पूछने पर उसने माता-पिता को सारी बात बताई, जिन्होंने उसके खिलाफ FIR दर्ज कराई, लेकिन हेतिक ने अग्रिम जमानत ले ली थी और अब वह फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

यह भी पढ़ें: Shahjahanpur Accident: क्या है उस हादसे का असली सच, जिसमें चली गई 12 श्रद्धालुओं की जान

पीड़िता की लड़कियों से सावधान रहने की अपील

पीड़िता के अनुसार, नाइट आउट पार्टी में जो उसके साथ हुआ, किसी और के साथ न हो, इसलिए वह आपबीती अपने सभी सोशल मीडिया फ्रेंड्स और दुनिया को बता रही है।

हालांकि मुंबई पुलिस ने हेतिक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की विभिन्न धाराओं 376 (बलात्कार के लिए सजा) और 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाने के लिए सजा) के तहत मामला दर्ज किया है, लेकिन अभी तक वह हाथ नहीं आया है।

लड़कियों से अपील है कि वे किसी अनजान से बात करते और उसके साथ बाहर जाते समय सावधानी बरतें।

यह भी पढ़ें: ‘अचानक झटका लगा, 2 टुकड़े हो गए’; मिजोरम में मिलिट्री एयरक्राफ्ट क्रैश की तस्वीरें और वीडियो वायरल

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Jan 27, 2024 08:39 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें