---विज्ञापन---

मुंबई

प्यार में ‘कातिल’ बना फौजी पति, पत्नी को उतारा मौत के घाट

Maharashtra News: महाराष्ट्र के धुले जिले से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई है, जहां प्यार में अंधे एक फौजी पति ने अपनी ही पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। पत्नी उसके प्रेम संबंधों में रुकावट बन रही थी। पढ़ें पवन मराठे की पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: May 31, 2025 19:37
maharashtra police, Mumbai News, महाराष्ट्र पुलिस, मुंबई न्यूज, ताजा खबर, Latest News
मृतका की फाइल फोटो और आरोपी पति

Maharashtra News: महाराष्ट्र के धुले जिले से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई है, जहां प्यार में अंधे एक फौजी पति ने अपनी ही पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। पत्नी उसके प्रेम संबंधों में रुकावट बन रही थी, इसलिए उसने ऐसा खौफनाक कदम उठाया कि हर कोई सन्न रह गया। भारतीय सेना में क्लर्क के पद पर कार्यरत कपिल बागुल ने अपनी पत्नी शारदा उर्फ पूजा बागुल को जहरीले कीटनाशक का इंजेक्शन देकर मार डाला। मामला 29 मई का है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस भयानक हत्या का खुलासा हुआ, जिसमें जबरदस्ती जहर का इंजेक्शन देने के सबूत मिले हैं।

शादी के बाद टूटा रिश्ता, प्यार बना मौत की वजह

साल 2010 में कपिल और शारदा की लव मैरिज हुई थी। दोनों के दो बच्चे भी हैं – एक 9 साल की बेटी और 7 साल का बेटा। लेकिन पिछले कुछ सालों से उनके रिश्ते में तनाव बढ़ता गया। शारदा पर कपिल अक्सर हाथ उठाता था, जिसकी शिकायत शारदा ने पुलिस से भी की थी। इसी दौरान कपिल की जिंदगी में प्रज्ञा नाम की महिला आई और दोनों के बीच प्रेम संबंध शुरू हो गए। शारदा को जब यह बात पता चली, तो घर में झगड़े और बढ़ गए। कपिल को शारदा अब बोझ लगने लगी थी, और उसने उसे हटाने की साजिश रच डाली।

---विज्ञापन---

मौत का इंजेक्शन, ससुराल वालों की मिलीभगत

पुलिस के मुताबिक, शारदा को मौत का इंजेक्शन अकेले कपिल ने नहीं दिया। इस वारदात में उसके परिवार वालों ने भी उसका साथ दिया। जब कपिल ने शारदा को जहर का इंजेक्शन दिया, तब ससुर बालू बागुल, सास विजया बागुल, ननद रंजना और प्रेमिका प्रज्ञा महेश कर्डीले ने उसे पकड़ रखा था। इंजेक्शन देने के बाद शारदा के मुंह से झाग निकलने लगे, लेकिन किसी ने उसे अस्पताल नहीं पहुंचाया। सबने चुपचाप उसकी तड़पती हुई मौत देखी। मौत के बाद उसे पहले एक निजी अस्पताल और फिर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पोस्टमार्टम में हुआ खुलासा, गिरफ्तार

पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने मामले की सच्चाई सबके सामने ला दी। शारदा के हाथ और मुंह पर इंजेक्शन के निशान थे, जिन पर नीले-काले दाग भी थे। पुलिस को जब जानकारी मिली, तो शारदा के भाई की शिकायत पर पश्चिम देवपूर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कपिल बागुल सहित 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
पश्चिम देवपूर पुलिस स्टेशन के असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर तुषार देवरे ने बताया कि हत्या की आगे की जांच जारी है और इस मामले में और भी खुलासे होंगे|

---विज्ञापन---
First published on: May 31, 2025 07:37 PM

संबंधित खबरें