---विज्ञापन---

मुंबई

Maharashtra Politics: NCP के दोनों गुटों के एक साथ आने पर क्या बोले शरद पवार?

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के संस्थापक शरद पवार ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर एनसीपी के दोनों धड़े एक साथ आते हैं, तो यह कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी। दोनों पक्षों के नेता एक जैसे विचार साझा करते हैं।

Author Reported By : Vinod Jagdale Edited By : Deepti Sharma Updated: May 8, 2025 14:30
शरद पवार
शरद पवार

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के संस्थापक शरद पवार ने बुधवार को एक अनौपचारिक बातचीत के दौरान बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर एनसीपी के दोनों धड़े (एक शरद पवार के नेतृत्व वाला और दूसरा अजीत पवार का) एक साथ आते हैं, तो यह कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी। पवार ने कहा कि दोनों पक्षों के नेता एक जैसे विचार साझा करते हैं और यह स्वाभाविक है कि भविष्य में अगर दोनों धड़े एकजुट होने की संभावना तलाशते हैं, तो इसमें आश्चर्य की कोई बात नहीं होनी चाहिए। उन्होंने साफ किया कि इस पूरे फैसले की जिम्मेदारी सुप्रिया सुले पर है और वही इस बारे में अंतिम फैसला लेंगी।

दोनों को मिलकर विचार करना चाहिए- शरद पवार

उन्होंने यह भी जोड़ा कि विचारों के स्तर पर कोई बड़ी दूरी नहीं है। भले ही हम अलग-अलग पार्टियों में हों, लेकिन विचार एक जैसे हैं। शरद पवार ने यह भी कहा कि इस मुद्दे पर अजीत पवार और सुप्रिया सुले को मिलकर बैठकर गंभीरता से विचार करना चाहिए। साथ ही उन्होंने यह साफ कर दिया कि अब वह खुद इस प्रक्रिया में सक्रिय भूमिका में नहीं हैं।

---विज्ञापन---

पवार के बयान पर क्या बोले छगन भुजबल

पवार के इस बयान पर उनके पुराने सहयोगी छगन भुजबल ने कहा कि अगर दोनों परिवार एकसाथ आते हैं, तो इससे ज़्यादा क्या खुशी हो सकती है। पवार का यह बयान ऐसे समय आया है जब महाराष्ट्र की राजनीति में गठबंधन और एकजुटता की संभावनाओं को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं। शरद पवार के इस बयान को राजनीतिक गलियारों में एक संभावित सिग्नल के रूप में देखा जा रहा है कि आने वाले समय में एनसीपी के दोनों धड़े फिर से एक हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें- हीटवेव के साथ तूफान-बारिश का अलर्ट, 9 को एक्टिव होगा नया पश्चिमी विक्षोभ, 27 राज्यों के लिए IMD का अपडेट

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

Reported By

Vinod Jagdale

First published on: May 08, 2025 02:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें