TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

’50 खोके एकदम ओके’ का नारा पीछे छूटा, शिंदे गुट के लिए नया नारा ‘चड्डी बनियान गैंग’

Maharashtra Politics: महायुति सरकार के पहले टर्म में जालना के कांग्रेस विधायक कैलास गोरियंट्याल ने '50 खोके एकदम ओके' का नारा दिया था। यह नारा इतना हिट हुआ कि शिंदे गुट के नेता जहां जाते थे वहां एमवीए के कार्यकर्ता यह नारा देते थे।

Maharashtra Politics: चुनाव से पहले महाराष्ट्र में राजनीति गर्मा गई है। आज महाविकास अघाड़ी के विधायकों ने विधान भवन की सीढ़ियो पर बनियान और तौलिया पहनकर अनोखा प्रदर्शन किया। उन्होंने 'चड्डी-बनियान गैंग' के पोस्टर लेकर शिंदे गुट के मंत्रियों पर निशाना साधते हुए भ्रष्टाचार और नैतिक पतन के खिलाफ विरोध जताया। इसके पहले शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे ने चड्डी बनियान गैंग का जिक्र करते हुए शिंदे गुट पर तीखा हमला कर चुके हैं।

क्या है चड्डी बनियान गैंग का नारा?

महाविकास अघाड़ी के विधायकों ने बनियान और तौलिया पहनकर अनोखा प्रदर्शन किया। अब विपक्ष ने शिंदे गुट के लिए नया नारा दिया है चड्डी बनियान गैंग हाल ही में कैबिनेट मंत्री संजय शिरसाठ बनियान में कैश के साथ अपने बेडरूम में दिखे थे। विधायक संजय गायकवाड़ ने बनियान और तौलिए में कैंटीनवाले की पिटाई की थी। इससे पहले रायगढ़ के विधायक भरत गोगावले का भी एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वो तौलिया लपेट कर बाबा लोगों के साथ पूजा में दिखे थे। ये भी पढ़ें: सांसद राजकुमार रौत ने जारी किया भील प्रदेश का नक्शा, राजस्थान में गरमाई राजनीति

चड्डी बनियान गैंग पर भिड़े राणे और ठाकरे

2 दिन पहले महाराष्ट्र विधानसभा में चर्चा के वक्त शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे ने चड्डी बनियान गैंग का जिक्र करते हुए शिंदे गुट पर तीखा हमला किया था। इसके जवाब में शिवसेना विधायक नीलेश राणे ने विरोध करते हुए कहा कि नाम लेकर बात करें। उद्धव ठाकरे भी शिंदे गुट का जिक्र चड्डी बनियान गैंग कर चुके हैं। हालांकि, उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शिवसेना विधायकों की क्लास लेते हुए पहले ही साफ कर दिया कि जो गलती करेगा उसे बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। ये भी पढ़ें: कौन हैं शशिकांत शिंदे? जिन्हें दी गई NCP शरद पवार गुट के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी


Topics:

---विज्ञापन---