---विज्ञापन---

मुंबई

महाराष्ट्र में बंद हुई 1 रुपये वाली फसल बीमा योजना, फर्जीवाड़े का हुआ खुलासा

महाराष्ट्र में 1 रुपये में मिलने वाली फसल बीमा योजना अब बंद कर दी गई है। सरकार ने इसे बड़ा फर्जीवाड़ा बताते हुए रोका है। लाखों किसानों को राहत देने वाली यह योजना अब जांच के घेरे में है, जिससे गांवों में हलचल मच गई है।

Author Reported By : Ankush jaiswal Edited By : Ashutosh Ojha Updated: May 1, 2025 20:04
Maharashtra crop insurance scam
Maharashtra crop insurance scam

महाराष्ट्र में किसानों के लिए एक बुरी खबर आई है। राज्य सरकार ने 1 रुपये में मिलने वाली फसल बीमा योजना को बंद करने का फैसला किया है। यह योजना 2023 में शुरू की गई थी और इसे विधानसभा चुनावों के समय एक बड़ा गेम चेंजर माना गया था। इस योजना के तहत किसानों को केवल 1 रुपये देकर फसल बीमा का लाभ मिलता था। इससे लाखों किसानों को राहत मिलने की उम्मीद थी। लेकिन अब सरकार ने इसे फर्जीवाड़े का शिकार बताते हुए बंद कर दिया है।

जांच में सामने आए 5.9 लाख फर्जी आवेदन

सरकार की ओर से बताया गया कि इस योजना में बड़े स्तर पर घोटाला हुआ है। जांच में यह सामने आया कि करीब 5.9 लाख फर्जी आवेदन इस योजना के तहत दिए गए थे। कई कॉमन सर्विस सेंटरों (CSC) ने धोखाधड़ी करके इन फर्जी आवेदनों को प्रोसेस किया। रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 96 सेंटरों ने मिलकर इस घोटाले को अंजाम दिया। इतना ही नहीं कई मामलों में जिस जमीन का बीमा कराया गया, वह खेती योग्य भी नहीं थी। कुछ फर्जी आवेदन धार्मिक स्थलों, सरकारी जमीनों और दूसरे राज्यों के लोगों के नाम पर भी किए गए।

---विज्ञापन---

6 हजार करोड़ के नुकसान से बची सरकार

इन सभी फर्जी आवेदनों की वजह से सरकार को लगभग 6,000 करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता था। लेकिन जांच से पहले ही इस घोटाले का पता चल गया। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सरकार नहीं चाहती कि असली किसानों को नुकसान हो और फर्जी लोग इसका फायदा उठाएं। इसलिए सरकार ने यह योजना बंद कर दी है। अब सरकार कह रही है कि वह एक नई योजना लाएगी जो साफ-सुथरी और टेक्नोलॉजी से अच्छी तरह जुड़ी होगी। उन्होंने भरोसा दिया है कि असली किसानों का फायदा सबसे पहले ध्यान में रखा जाएगा।

SIT जांच जारी

इस पूरे मामले की जांच अब SIT को सौंपी गई है। रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। हालांकि इस फैसले से असली किसानों में निराशा है। जिन किसानों ने योजना पर भरोसा किया था, उन्हें अब सरकार से दोबारा उम्मीद है कि कोई मजबूत और भरोसेमंद योजना जल्द लागू होगी। इस बीच विपक्ष ने भी सरकार को घेरते हुए आरोप लगाया है कि इतनी बड़ी संख्या में फर्जी आवेदन सरकार की लापरवाही का नतीजा है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

Reported By

Ankush jaiswal

First published on: May 01, 2025 07:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें