---विज्ञापन---

मुंबई

Mumbai: काला जादू और 1200 करोड़ का घोटाला… लीलावती अस्पताल मामले में FIR दर्ज

मुंबई के लीलावती अस्पताल में काला जादू और फ्रॉड का मामला सामने आया है। इसे लेकर पुलिस ने 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज की और मामले की जांच पड़ताल कर रही है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?

Author Reported By : Rahul Pandey Edited By : Deepak Pandey Updated: Mar 13, 2025 17:21
Lilavati Hospital Black magic Case
Lilavati Hospital Black magic Case

मुंबई के मशहूर लीलावती अस्पताल में काला जादू का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। साथ ही लीलावती अस्पताल ट्रस्ट के वर्तमान सदस्यों ने पूर्व ट्रस्टियों पर 1200 करोड़ रुपये की हेराफेरी करने का आरोप लगाया है। यह भी आरोप है कि वर्तमान ट्रस्ट के सदस्यों के दफ्तरों के नीचे से हड्डियों और मानव बालों से भरे 8 कलश मिले हैं, जिससे हड़कंप मच गया। इस मामले में पुलिस ने एफआई दर्ज कर ली है।

मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह वर्तमान में लीलावती अस्पताल के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। पूर्व कमिश्नर ने कथित तौर पर लीलावती अस्पताल के पूर्व मैनेजमेंट पर 1200 करोड़ रुपये घोटाला करने का आरोप लगाया। मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में 17 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिसमें मैनेजमेंट से जुड़े हुए लोग शामिल हैं। इरेगुलेरिटीज इंटरनल ऑडिट के बाद यह मामला सामने आया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : सरकार से सम्मान पुरस्कार पाने वाले युवा किसान ने क्यों दी अपनी जान? 4 पन्नों के सुसाइड नोट में बताई वजह

वर्तमान ट्रस्टी ने पुलिस और ED से शिकायत की 

इस मामले में लीलावती कीर्तिलाल मेहता मेडिकल ट्रस्ट ने पुलिस और ED से शिकायत की और धनराशि वापस पाने के लिए अदालत का भी दरवाजा खटखटाया है। ट्रस्ट का आरोप है कि इन पैसों की कमी के कारण अस्पताल में प्रतिदिन हजारों मरीजों को दी जाने वाली सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। लीलावती अस्पताल के कार्यकारी निदेशक परमबीर सिंह ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि कथित रूप से जिम्मेदार ट्रस्टी बेल्जियम और दुबई में हैं।

---विज्ञापन---

EOW को ट्रांसफर किया गया पूरा मामला

फिलहाल, यह मामला मुंबई के इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (EOW) को ट्रांसफर कर दिया गया है। परमबीर सिंह ने बताया कि पूर्व ट्रस्टियों ने अस्पताल में काला जादू भी किया था और फर्श के नीचे हड्डियों और मानव बालों से भरे कलश भी मिले। किसी पुराने कर्मचारियों ने उन्हें इस पूरे घोटाले के बारे में बताया।

इन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

चेतन मेहता, निकेत मेहता, रश्मी मेहता, भावनी मेहता, सुशीला मेहता, आयुष्मान मेहता, निमेश शेट, अक्ना मेडिकल प्रा.लि, सौरभ पाण्डे, महादेवन नारायणमोनी, कल्पना श्रीनिवासन, ईषा सादना, धीरज जैन, श्रीजी डिल्टीर्ब्यूटर्स फार्मा प्रा.लि, शंकर बदाम, वर्धमान हेल्थ स्पेशालीटीज प्रा.लि, मयांक कपूर।

यह भी पढ़ें : महायुति सरकार में सब कुछ ठीक! CM देवेंद्र फडणवीस ने पलटा अपना फैसला, जानें पूरा मामला

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

Reported By

Rahul Pandey

First published on: Mar 13, 2025 05:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें