महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री मंगल प्रभात लोढा द्वारा ‘कॉल हिंदू’ नामक डिजिटल प्लेटफॉर्म का उद्घाटन किया गया। यह मंच हिंदू समाज को रोजगार, ई-कॉमर्स, ऑनलाइन विवाह मंच, धार्मिक यात्राओं की सुविधा, और सांस्कृतिक जागरूकता जैसी अनेक सेवाएं एकत्रित रूप से प्रदान करेगा।
कॉल हिंदू जॉब्स के नाम पर रोजगार की शुरुआत
बता दें कि हिंदू जागरण मंच से जुड़े युवा कार्यकर्ता विशाल दुराफे की सोच का परिणाम है। हिंदू युवाओं को रोजगार, हिंदू व्यवसायियों को दक्ष मानव संसाधन, और समाज को आर्थिक, सामाजिक व सांस्कृतिक रूप से मजबूत करना। इस मौके पर ‘कॉल हिंदू जॉब्स’ नाम से रोजगार सेवा की शुरुआत की गई। इससे गरीब युवाओं को भी रोजगार के अवसर मिलेंगे।
कैबिनेट मंत्री मंगल लोढा ने क्या कहा?
उद्घाटन समारोह में बोलते हुए मंत्री मंगल प्रभात लोढा ने कहा, कि कॉल हिंदू जैसा डिजिटल मंच आज के तकनीकी युग में समाज की आवश्यकताओं के अनुरूप एक ऐतिहासिक पहल है। यह न सिर्फ रोजगार व व्यवसाय के अवसर देगा, बल्कि हमारी धार्मिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रीय एकता को भी मजबूती देगा।
हिंदू समाज को बनाएगा सशक्त
यह मंच आने वाले समय में हिंदू समाज के लिए एक सशक्त स्तंभ बनकर उभरेगा। इसी तरह इस एप के माध्यम से सिर्फ हिंदू को ही नहीं सभी समाज को जो बेरोजगार हैं, उनको न्याय देने का प्रयास किया जाएगा, ऐसा मंत्री लोढा ने कहा।
घर बैठे धार्मिक शिक्षा की सुविधा
स्थानीय उत्पादकों को बढ़ावा देने वाला डिजिटल प्लेटफॉर्म, देशभक्ति और धार्मिक शिक्षा पर आधारित कंटेंट, सुरक्षित धार्मिक पर्यटन योजनाएं और ऑनलाइन विवाह, जो पारंपरिक रूप से लोगों को जागरुक भी करेगी।
कॉल हिंदू ऐप मोबाइल भी होगा लॉन्च
बता दें कि ‘कॉल हिंदू’ का मोबाइल ऐप भी जल्द ही लॉन्च किया जाएगा, जिससे यह सेवाएं और भी सुलभ और प्रभावी बन सकेंगी। हिंदू समाज के संगठन, उन्नति और संरक्षण की दिशा में यह डिजिटल पहल एक क्रांतिकारी कदम माना जा रहा है। यह मंच न केवल सेवा का माध्यम है, बल्कि यह एक संस्कृति, आस्था और आत्मनिर्भरता का डिजिटल संगम है।