---विज्ञापन---

Ejaz Lakdawala: मरे हुए मच्छरों को बोतल में लेकर कोर्ट पहुंचा गैंगस्टर, जानें क्या है पूरा मामला

Ejaz Lakdawala: गैंगस्टर एजाज लकड़ावाला मरे हुए मच्छरों से भरी एक प्लास्टिक की बोतल को लेकर कोर्ट में पेशी के दौरान पहुंचा। यहां गैंगस्टर ने मच्छरों से भरे बोतल को दिखाते हुए एक मच्छरदानी की मांग कि लेकिन सेशन कोर्ट ने उसकी मांग को खारिज कर दिया। अभी पढ़ें – पॉल्यूशन की मार, दिल्ली के स्कूलों में […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Nov 4, 2022 22:37
Share :

Ejaz Lakdawala: गैंगस्टर एजाज लकड़ावाला मरे हुए मच्छरों से भरी एक प्लास्टिक की बोतल को लेकर कोर्ट में पेशी के दौरान पहुंचा। यहां गैंगस्टर ने मच्छरों से भरे बोतल को दिखाते हुए एक मच्छरदानी की मांग कि लेकिन सेशन कोर्ट ने उसकी मांग को खारिज कर दिया।

अभी पढ़ें पॉल्यूशन की मार, दिल्ली के स्कूलों में पांचवीं तक की सभी क्लास 8 नवंबर तक बंद, आदेश जारी

---विज्ञापन---

मुंबई की तलोजा जेल में बंद हैं गैंगस्टर

भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के पूर्व सहयोगी लकड़ावाला पर कई आपराधिक मामले चल रहे हैं, जिनमें महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून भी शामिल है। उसे जनवरी 2020 में गिरफ्तार किया गया था और तब से वह पड़ोसी नवी मुंबई की तलोजा जेल में बंद है।

मई में जब्त किया गया था मच्छरदानी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एजाज लकड़ावाला ने हाल ही में अदालत में एक अर्जी दाखिल कर मच्छरदानी का इस्तेमाल करने की अनुमति मांगी थी। लकड़वाला ने अपने आवेदन में कहा था कि 2020 में जब उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया था, तब उसे मच्छरदानी उपयोग करने के लिए दिया गया था लेकिन इसी साल मई में जेल अधिकारियों ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए मच्छरदानी को जब्त कर लिया।

---विज्ञापन---

जेल अधिकारियों ने याचिका का किया विरोध

गुरुवार को जब लकड़ावाला को सेशन कोर्ट में पेश किया गया तो उसने मरे हुए मच्छरों से भरी प्लास्टिक की बोतल दिखाई और कहा कि तलोजा जेल के कैदियों को हर रोज इस समस्या का सामना करना पड़ता है, लेकिन जेल अधिकारियों ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए याचिका का विरोध किया।

अभी पढ़ें वंदे भारत ट्रेन से न टकराए जानवर, RPF ने गांव के सरपंचों को भेजा नोटिस

इसके बाद सेशन कोर्ट ने आवेदन को खारिज करते हुए कहा कि आरोपी आवेदक (लकड़ावाला) ओडोमोस और अन्य मच्छर भगाने वाली दवाओं का इस्तेमाल कर सकता है। लकड़ावाला के अलावा, तलोजा जेल के कई विचाराधीन कैदियों ने भी इसी तरह के आवेदन दायर किए हैं।

अभी पढ़ें –  देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Nov 04, 2022 03:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें