---विज्ञापन---

गरबा क्वीन फाल्गुनी पाठक के नाम पर 156 युवाओं के साथ धोखा; धरी रह गई सस्ते में पास लेने की चाहत

Falguni Pathak Garba Night Pass Fraud: मायानगरी मुंबई में 156 युवाओं के लिए 'गरबा क्वीन' फाल्गुनी पाठक की ‘गरबा नाइट’ एक सपना बनकर रह गई। गरबा नाइट का पास सस्ते में हासिल करने की चाहत में इन युवाओं को दोहरे धोखे का शिकार होना पड़ा है। एक तो पैसे चले गए और दूसरा सस्ते में तो दूर, पास मिला भी नहीं। अब पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Edited By : Balraj Singh | Updated: Oct 15, 2023 21:43
Share :

Falguni Pathak Garba Night Pass Fraud, मुंबई: मायानगरी मुंबई में 156 युवाओं के लिए ‘गरबा क्वीन’ फाल्गुनी पाठक की ‘गरबा नाइट’ एक सपना बनकर रह गई। गरबा नाइट का पास सस्ते में हासिल करने की चाहत में इन युवाओं को दोहरे धोखे का शिकार होना पड़ा है। एक तो पैसे चले गए और दूसरा सस्ते में तो दूर, पास मिला भी नहीं। फिलहाल कथित अधिकृत टिकट विक्रेता विशाल शाह समेत कई के खिलाफ आपराधिक केस दर्ज करके पुलिस ने आगे की छानबीन शुरू कर दी है।

बता देना जरूरी है कि शारदीय नवरात्र की शुरुआत के मौके पर मुंबई के बोरीवली में ‘गरबा नाइट’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें  ‘गरबा क्वीन’ के नाम से चर्चित 54 वर्षीय सिंगर फाल्गुनी पाठक का आना खास आकर्षण था और इसके लिए 4500 रुपए का टिकट मूल्य निर्धारण किया गया था। मिली जानकारी के अनुसार इसी बात का फायदा उठाकर खुद को गरबा नाइट का अधिकृत टिकट विक्रेता बता विशाल शाह नामक एक शख्स ने 4500 रुपए का पास 3300 रुपए में उपलब्ध कराने का दावा किया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: गरबा खेलने से पहले ‘दिल का टेस्ट’, हार्ट अटैक के बढ़े मामलों के बाद सामने आया चौंकाने वाला आंकड़ा

पुलिस में शिकायत देने वाले पेशे से पेंटर कांदिवली के रहने वाले एक युवक ने बताया कि डिस्काउंट से न सिर्फ वह प्रभावित हुआ, बल्कि अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी इस बारे में बताया तो उसके अलावा 155 और युवक गरबा नाइट के सस्ते पास हासिल करने के लिए उतावले हो गए। शिकायतकर्ता ने अपने दो दाेस्तों के साथ मिलकर सभी के पैसे इकट्ठा किए।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘उस रात मैंने मां की आंखों में खुशी की रोशनी को बुझते देखा था’, प्रियंका गांधी ने बयां किया पिता राजीव गांधी की हत्या के बाद का दर्द

गुरुवार को उन्होंने (शिकायतकर्ता और उसके दोस्तों ने) उनके समेत कुल 156 लोगों के पास खरीदने के लिए इच्छुक होने की बात विशाल को बताई तो विशाल शाह ने उन्हें बोरीवली (पश्चिम) के न्यू लिंक रोड पर बुलाया। वहां जाकर पैसे दे दिए गए। अब आरोप यह है कि पैसे लेने के बाद पास उपलब्ध कराने के लिए विशाल ने योगी नगर में जो बिल्डिंग बताई थी, वह असल में है ही नहीं।

क्या है भारत का ‘शक्ति मंत्र? दुर्गा, शिव, राम और कृष्ण ने शक्ति से क्या साधना सिखाया? जानें इस लेख में

धोखे का शिकार हुए युवकों ने शुक्रवार को इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी तो मुंबई की एमएचबी पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 406, 420 और 34 के तहत विशाल शाह और उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

HISTORY

Edited By

Balraj Singh

First published on: Oct 15, 2023 09:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें