Mumbai: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता को ब्लैकमेल करने और धमकी देने के आरोप में मुंबई पुलिस ने एक महिला डिजाइनर अनिक्षा को गिरफ्तार कर लिया है।
अमृता का आरोप है कि अनीक्षा ने अपने पिता के खिलाफ दर्ज केस को खत्म करने के लिए एक करोड़ की रिश्वत की पेशकश की थी। अमृता ने इस बाबत 20 फरवरी को केस दर्ज कराया था।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस को ब्लैकमेल करने और धमकी देने के आरोप में पुलिस ने महिला डिजाइनर अनिक्षा को गिरफ्तार किया। https://t.co/3q9sNu5519 pic.twitter.com/bjoGgarGv9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 16, 2023
---विज्ञापन---
2021 से अमृता के संपर्क में थी अनिक्षा
अमृता फडणवीस एक बैंकर हैं। उनसे अनीक्षा नवंबर 2021 में संपर्क में आई थी। अमृता का आरोप है कि अनीक्षा के पिता अनिल जय सिंघानी क्रिकेट सट्टेबाज हैं, जो चार-पांच साल से लापता हैं। उनके खिलाफ 14 केस दर्ज हैं। अनीक्षा ने केस खत्म कराने के लिए एक करोड़ रुपए की पेशकश की थी। लेकिन उसके वह ब्लैकमेल और धमकाने लगी। इस पर अमृता ने केस दर्ज कराया।
देवेंद्र फडणवीस ने साजिश करार दिया
मामले को लेकर उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी बयान दिया। उन्होंने इसे साजिश बताया। उन्होंने कहा कि उन्हें रिश्वत मामले में फंसाने के लिए यह सबकुछ किया गया।
विधानसभा में जमकर हुआ हंगामा
इस मुद्दे पर गुरुवार को महाराष्ट्र विधानसभा में भी जमकर हंगामा हुआ। विपक्षी दल कांग्रेस और एनसीपी नेता अजित पवार ने सवाल किय कि राज्य के गृहमंत्री की पत्नी को इस कैसे निशाना बनाया जा सकता है। वहीं, कांग्रेसी नेता नाना पटोले ने मामले की गहन जांच की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि अगर गृह मंत्री का परिवार सुरक्षित नहीं है तो राज्य के लोग कैसे सुरक्षित महसूस कर सकते हैं?
यह भी पढ़ें: मुंबईः 72 घंटे में दूसरा बड़ा अग्निकांड; सात मंजिला इमारत में लगी आग, 80 लोगों को बचाया गया