Bollywood Actress Nikita Rawal Robbed, मुंबई: मायानगरी मुंबई से रविवार को एक बड़ी घटना सामने आई है। बॉलीवुड अभिनेत्री निकिता रावल लूट की शिकार हो गईं। बताया जा रहा है कि कुछ बदमाशों ने घर में घुसकर निकिता की गर्दन पर चाकू और तमंचा रख दिया। इसके बाद बदमाश निकिता के गहने और साढ़े 3 लाख रुपए की नकदी लूट ले गए। इनमें से एक निकिता के घर पर काम करने वाला नौकर बताया जा रहा है। निकिता ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी तो पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। अब इस घटना के बाद एक ओर एक्ट्रेस निकिता बुरी तरह सहमी हुई हैं, दूसरी ओर यहां यह बात भी उल्लेखनीय है कि निकिता दो साल में दूसरी बार इस तरह लूट की शिकार हुई हैं। इससे दो साल पहले भी उनसे बंदूक के बल पर लगभग 7 लाख रुपए लूट लिए गए थे।
-
मुंबई के मलाड बांगुर नगर थाने में दी गई है एक्ट्रेस निकिता रावल की तरफ से शिकायत
बता दें कि मुबई में रहती निकिता रावल एक बेहतरीन डांसर हैं। वह आस्था नाम से एक समाजसेवी संगठन भी चल रही हैं। निकिता ने 2007 मिस्टर हॉट मिस्टर कूल और 2009 में द हीरो-अभिमन्यु में काम किया था। वह अनिल कपूर के साथ फिल्म ब्लैक एंड व्हाइट के अलावा गरम मसाला में जॉन के साथ भी नजर आ चुकी हैं और अब जल्द ही अरशद वारसी की फिल्म रोटी कपड़ा और रोमांस में लीड एक्ट्रेस के रूप में नजर आने वाली हैं। तीन साल पहले एक इंटरव्यू में निकिता ने उन्होंने अपने नजरिये और गरीबी, लिंग भेदभाव और सेहत के मुद्दों से निपटने के तरीके पर विस्तार से बात की थी, वहीं कोरोना महामारी के दौरान लोगों की मदद के लिए चर्चित रही थीं।
यह भी पढ़ें: हाॅरर फिल्म देखने के बाद महिला के सिर चढ़ा ‘भूत’, सब इंस्पेक्टर का हाथ दांतों से काटा
एक्ट्रेस निकिता रावल की तरफ से मुंबई के मलाड बांगुर नगर थाने में दी गई शिकायत के अनुसार जब घर पर काम करने वाले ज्यादातर कर्मचारी मौजूद नहीं थे इसी स्टाफ में से एक मेंबर ने पिस्तौल और चाकू के बल पर साढ़े 3 लाख रुपए लूट लिए। उसके साथ कुछ अज्ञात लोग भी थे, जिन्होंने निकिता को जान से मार देने की धमकी दी। डर के मारे निकिता ने पैसे दे दिए तो इसके बाद बदमाश भाग गए।
यह भी पढ़ें: फिलिस्तीन के समर्थन में आए ओवैसी, इजरायली PM को बताया ‘शैतान’, प्रधानमंत्री मोदी से की एक खास अपील
फिलहाल निकिता रावल की शिकायत दर्ज करके पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है, वहीं निकिता ने इस घटना को लेकर एक बयान जारी किया है। निकिता ने कहा है, ‘मैं गंभीर सदमे की स्थिति में हूं। मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मेरे ही हाउस स्टाफ में से एक ने ऐसा किया है। दुख की बात है कि कैसे लोग पहले भरोसा कमाते हैं और फिर इस हद तक इसका दुरुपयोग करते हैं’। अभिनेत्री ने आगे कहा कि बदमाशों ने साढ़े तीन लाख रुपए और गहने सब छीन लिए, जिन्हें उन्होंने बड़ी मेहनत के बाद खरीदा था।