मंडला: एक तरफ जहां केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा बच्चों को बेहतर शिक्षा और घर से पास स्कूल प्रदान करने के दावें किए जाते हैं वहीं दूसरी तरफ हर रोज़ कई ऐसे वीडियो सामने आते हैं जिसके स्कूल पास ना होने के चलते बच्चें अपनी जान जोखिम में डालकर दूसरे गांव या जिले में जाते हैं। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के मंडला जिले से एक वीडियो सामने आया है जिसमें छात्र और छात्राएं नाव के सहारे और पैरों के बल पर तालाब क्रॉस करते हैं ताकि स्कूल पहुंच सकें।
बच्चों की शिक्षा नाव के भरोसे
दरअसल ये मामला प्रदेश के मंडला जिला मुख्यालय से 30 किलोमिटर दूर सुरपन नदी के उस पार के गांव दिवारा, गंगोरा की है, जहां गांव में हायर सेकेंण्ड्री स्कूल नहीं होने के चलते बच्चों को उफनती नदी में एक डोंगी के सहारे पार कर लफरा ग्राम पंचायत स्थित हायर सेकेंड्री स्कूल में जाना पड़ता है। अगर नदी में पानी कम रहता है,तो बच्चे नदी को पैदल चलकर पार करते है,जिससे स्कूल ड्रेस गीली हो जाती है। इतना ही नहीं ग्रामीणो को भी अपने रोजाना के कार्यो के लिए इसी नदी को पार करके आना जाना पड़ता है।
ग्रामीण लंबे समय से कर रहें पुल की मांग
बता दें कि ग्राम पंचायत लफरा और दिवारा के बीच सुरपन नदी बहती है,जहां पर ग्रामीण लंबे से समय से पुल की मांग कर रहे है,लेकिन यहां आज तक पुल नहीं बन पाया है, जिसके चलते लोगों को डोंगी के सहारे तो कभी पैदल आना-जाना पड़ता है।
केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कलेक्टर को दिए निर्देश
वहीं इस मामले में जब केंद्रीय राज्य मंत्री व क्षेत्र के भाजपा सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उनके निर्वाचन क्षेत्र के सभी कलेक्टर को उनके द्वारा निर्देशित किया गया है कि ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित करें, ताकि वहां बारिश के समय या अन्य समय में आवागमन की परेशानी लोगो को न हो।