भोपाल: मध्यप्रदेश के सागर में मौत का तांडव मचाने वाले कथित सीरियल किलर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। देर रात को सोते हुए 6 गार्डों की निर्मम हत्या करने वाले इस आरोपी को राजधानी भोपाल से गिरफ्तार कर लिया गया है। इस सनकी आरोपी का एक सीसीटीवी वीडियो भी जारी किया गया है जिसमें वह एक गार्ड की पीट-पीटकर हत्या करता नज़र आ रहा है। बताया जा रहा है कि यह किलर फिल्म केजीएफ से प्रेरित था।
सीसीटीवी वीडियो में दिखा सीरियल किलर का खौफ
आरोपी की गिरफ्तारी के बाद एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। ये गुरुवार रात का बताया जा रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि आरोपी कैसे सागर स्थित एक सिक्योरिटी गार्ड के रुम के पास जाता है और पीछे से उसके सिर पर जोरदार हमला कर देता है। वह यहीं नहीं रुकता किसी मजबूत धातु से वह बार-बार उसके सर पर मारता रहता है जब तक वह फूट नहीं जाता। सीरियल किलर अभी तक सागर में 4 , भोपाल में 1 और पुणे में 1 चौकीदार की कर चुका है हत्या और ये पहला वीडियो सामने आया है।
MP: सागर के सनकी सीरियल किलर का हत्या करते हुए CCTV आया सामने
KGF फिल्म से प्रेरित होकर की 6 हत्याएं, भोपाल पुलिस ने किया गिरफ्तार pic.twitter.com/F9kgBTpbze
---विज्ञापन---— News24 (@news24tvchannel) September 2, 2022
साइको सीरियल किलर ने ऊंगली उठाकर दिखाया विक्ट्री साइन
सागर में 4, भोपाल में 1 और पुणे में 1 चौकीदार की बेरहमी से सिलसिलेवार हत्या करने के बाद भी गिरफ्तार साइको सीरियल किलर शिव प्रसाद ने सागर मे पुलिस के सामने ऊंगली उठाकर दिखाया विक्ट्री साइन। पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद भी इस 19 साल के अपराधी के हौसले बुलंद हैं कि इसके चेहरे पर अफसोस नजर नहीं आ रहा है बल्कि चेहरे की खुशी दिखा रही है कि यही वो चाहता था कि किसी भी सूरत में वो फेमस हो।
मध्यप्रदेश : साइको सीरियल किलर ने ऊंगली उठाकर दिखाया विक्ट्री साइन ✌️
◆19 साल के अपराधी 'शिव प्रसाद गौड़' पर 4 हत्याओं का आरोप @JournalistVipin pic.twitter.com/RN2b6Vf2c1
— News24 (@news24tvchannel) September 2, 2022
शिवराज सिंह चौहान ने दी सागर पुलिस को बधाई
वहीं सीरियल किलर को पकड़ने पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सागर पुलिस की तारीफ की है और उन्हें ढेर सारी बधाई देते हुए एक ट्विट भी किया है। सीएम ने इसमें लिखा है कि ‘सागर पुलिस ने इस खतरनाक अपराधी को पकड़कर सुरक्षित मध्यप्रदेश के संकल्प की सिद्धि की दिशा में एक और सफलता प्राप्त की है।इस सफलता के लिए सागर पुलिस का अभिनंदन करता हूं और बधाई देता हूं।’
सागर पुलिस ने इस खतरनाक अपराधी को पकड़कर सुरक्षित मध्यप्रदेश के संकल्प की सिद्धि की दिशा में एक और सफलता प्राप्त की है।
इस सफलता के लिए सागर पुलिस का अभिनंदन करता हूं और बधाई देता हूं। @DGP_MP https://t.co/9PbgQbUhhw
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) September 2, 2022