---विज्ञापन---

प्रदेश

MP News: टंकी से पानी पीने पर अचानक बिगड़ी 27 स्कूली बच्चों की तबीयत, क्षेत्र में मचा हड़कंप

बालाघाट: मध्यप्रदेश के बालाघाट से बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल जिले में एक सरकारी स्कूल में पानी पीने से अचानक 27 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई है। सभी बच्चों को तुरंत अस्पताल में भर्ती किया गया जहां पर उनका उपचार जारी है। 27 में से 4 बच्चों की हालत थोड़ी गंभीर है वहीं अन्य […]

Author Edited By : Siddharth Sharma Updated: Aug 18, 2022 18:45
पानी पीने से बिगड़ी तबीयत
पानी पीने से बिगड़ी तबीयत

बालाघाट: मध्यप्रदेश के बालाघाट से बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल जिले में एक सरकारी स्कूल में पानी पीने से अचानक 27 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई है। सभी बच्चों को तुरंत अस्पताल में भर्ती किया गया जहां पर उनका उपचार जारी है। 27 में से 4 बच्चों की हालत थोड़ी गंभीर है वहीं अन्य बच्चें सुरक्षित है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन समेत तमाम आलाअधिकारी जिनमें एसडीएम व अन्य शामिल है उन्होंने स्कूल का जायजा लिया और मामले की जांच में जुट गई है।

खाने के बाद पिया पानी, अचानक बिगड़ी तबीयत

---विज्ञापन---

दरअसल ये घटना बालाघाट के लांजी विधान सभा क्षेत्र के ग्राम साड़रा अंतर्गत शासकीय माध्यमिक शाला साड़रा की है जहां पर गुरुवार दोपहर को भोजन करने के बाद स्कूल में रखी एक स्टील की पानी टंकी से पानी पिया। पानी पीने के बाद स्कूली बच्चों की हालत बिगड गई। जिसमें 27 बच्चे अचानक ही बीमार हो गए।

मौके पर पहुंचे एसडीएम और थाना प्रभारी, बच्चों को अस्पताल में कराया भर्ती

---विज्ञापन---

घटना की खबर लगते ही प्रशासनिक अमला एसडीएम ज्योति ठाकुर और थाना प्रभारी लांजी शंकर सिंह चौहान, राजस्व व स्कूल विभाग के अधिकारी ने पंहुच कर मौके का जायजा लिया। उन्होंने तत्काल 27 बच्चों को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया। हॉस्पिटल में सभी 27 बच्चों का उपचार किया गया व 4 बच्चों को ज्यादा उल्टी व सिर में दर्ज होने के चलते उनहें निगरानी में रखा गया हैं। बच्चे कैसे बीमार हुए यह स्पष्ट नहीं हैं पर कीटनाशक मिलाए जाने की आशंका जताई जा रही हैं। टंकी में किसी कीटनाशक मिलाये जाने के चलते पानी में अलग तरह की गंध आ रही थी। एहतियात के तौर पर पानी को जांच के लिये भेज दिया गया हैं।

First published on: Aug 18, 2022 06:45 PM

संबंधित खबरें