UPSC Result: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के फाइनल रिजल्ट मंगलवार को घोषित हो गए। जिसमें एमपी की प्रतिभागियों का भी दबदबा देखने को मिला। जबलपुर की स्वाति शर्मा को UPSC में 15वीं रैंक मिली है। इसके अलावा धार जिले के बीजेपी जिला अध्यक्ष मनोज सोमानी की बेटी संस्कृति सोमानी को भी 49वीं रैंक मिली है। शिवपुरी के रहने वाले शिवम यादव ने 263वीं रैंक हासिल की है। वहीं राजधानी भोपाल की भूमि श्रीवास्तव की 304 वीं रैंक आई है।
स्वाति शर्मा को 15वीं रैंक
जबलपुर की स्वाति शर्मा को 15वीं रैंक मिली है। हालांकि वह मूल रूप से मध्य प्रदेश के सतना जिले के भटनबारा गांव की रहने वाली हैं। लेकिन जबलपुर में ही रहकर यूपीएससी की तैयारियों में जुटी थी। जिसके बाद उन्हें आज आए रिजल्ट में 15वीं रैंक आई है।
बाबू का बेटा बनेगा अधिकारी
शिवपुरी रहने वाले शिवम यादव ने 263वीं रैंक हासिल की है। खास बात यह है कि उनके पिता सुरेंद्र यादव शिवपुरी कलेक्ट्रेट में बाबू की नौकरी करते हैं। लेकिन उनका बेटा अब अफसर बनेगा। रिजल्ट आने के बाद से ही सब सुरेंद्र को बधाई दे रहे हैं। सुरेंद्र को यूपीएससी के दूसरे प्रयास में यह सफलता मिली है।
बीजेपी नेता की बेटी को मिली 49वीं रैंक
वहीं धार जिले के बीजेपी जिला अध्यक्ष मनोज सोमानी की बेटी ने भी उनका मान बढ़ाया है। मनोज सोमानी की बेटी संस्कृति सोमानी ने दूसरे प्रयास में यूपीएससी में सफलता हासिल की है। संस्कृति को 49वीं रैंक मिली है। वह धार जिले के बदनावर से आती हैं, जहां पहली बार कोई लड़की यूपीएससी परीक्षा में सिलेक्ट हुई हैं। इस सफलता के बाद उनके घर पर सभी ने जमकर जश्न मनाया।
पत्रकार की बेटी भी बनेगी अधिकारी
वहीं भोपाल रहने वाली भूमि श्रीवास्तव यूपीएससी की परीक्षा में 304वीं रैंक मिली है। वह राजधानी भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार शिवकुमार विवेक की बेटी है। अब पत्रकार की बेटी भी अधिकारी बनेगी। उनकी इस सफलता पर सभी जगह से उन्हें बधाई मिल रही है।
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा 2022 में सफलता प्राप्त करने वाले सभी अभ्यर्थियों को हृदय से बधाई।
बड़ी कामयाबी के बाद देश के प्रति आपकी जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ गई है। मुझे पूरा विश्वास है कि आप समस्त चुनौतियों को पार कर भारत को मजबूत एवं आत्मनिर्भर बनाने में अपना…
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) May 23, 2023
सीएम शिवराज ने दी बधाई
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) का रिजल्ट जारी होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी सभी को बधाई दी है। सीएम ने लिखा कि ‘संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा 2022 में सफलता प्राप्त करने वाले सभी अभ्यर्थियों को हृदय से बधाई। बड़ी कामयाबी के बाद देश के प्रति आपकी जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ गई है। मुझे पूरा विश्वास है कि आप समस्त चुनौतियों को पार कर भारत को मजबूत एवं आत्मनिर्भर बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे। आप सभी को उज्ज्वल भविष्य के लिए अनेकों शुभकामनाएं।’