MP Politics: छत्तीसगढ़ में पांच महीने बाद विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव से पहले कांग्रेस ने बघेल सरकार में वरिष्ठ मंत्री टीएस सिंहदेव को उपमुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया है। जिस पर मध्य प्रदेश में भी सियासत शुरू हो गई है। शिवराज सरकार के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस फैसले पर बड़ा बयान दिया है।
राहुल गांधी एमपी में कोई निर्णय नहीं ले पाएंगे
छत्तीसगढ़ में टीएस सिंहदेव को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने पर जब नरोत्तम मिश्रा से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ‘यह कांग्रेस का आंतरिक मामला है, लेकिन मध्य प्रदेश में राहुल गांधी कोई निर्णय नहीं ले पाएंगे।’ नरोत्तम मिश्रा के इस बयान को तंज के तौर पर देखा जा रहा है।
वहीं कांग्रेस की गारंटी को लेकर उन्होंने कहा कि ‘जितने लोग गारंटी दे रहे उनमें से अधिकांश वारन्टी हैं, जमानत पर हैं या लेने वाले हैं। कांग्रेस की गारंटी चीन के माल की तरह की गारंटी है। दूसरी तरफ पीएम मोदी की गारंटी है। इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस के समृद्धि कार्ड को लेकर कहा कि पहले भी 2 लाख का कर्जा मार्फ, बेरोजगारी भत्ता , पेट्रोल के दाम करने की बात कही थी। लेकिन एक बात भी उनके पूरी नहीं हुई , काठ की हांडी बार-बार नहीं चलती।
एमपी में भी हो सकते हैं अहम फैसले
दरअसल, छत्तीसगढ़ में उपमुख्यमंत्री की नियुक्ति के बाद माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस छत्तीसगढ़ की तर्ज पर संगठन में कुछ बड़े फैसले ले सकती है। क्योंकि दिल्ली में आज भी कमलनाथ की कांग्रेस आलाकमान के साथ बड़ी बैठक होने वाली है। कल भी कमलनाथ की दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान के नेताओं के साथ बैठक हुई थी। जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ राहुल गांधी भी मौजूद थे।