Tanishka Sujeet met PM Modi: मध्य प्रदेश के इंदौर की छात्रा तनिष्का सुजीत 15 साल की उम्र में बैचलर ऑफ आर्ट्स (बीए) अंतिम वर्ष की परीक्षा देने वाली है। तनिष्का का लक्ष्य कानून पढ़ाई करना है और वे देश की मुख्य न्यायाधीश बनना चाहती है। बता दें कि 2020 में कोरोना से तनिष्का के पिता और दादा की मौत हो गई थी।
तनिष्का सुजीत ने कुछ दिन पहले भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी मुलाकात को याद करते हुए कहा कि उस दौरान पीएम मोदी ने उन्हें अपने सपनों के लिए आगे पढ़ने के लिए प्रेरित किया था। संयुक्त कमांडरों के सम्मेलन के लिए 1 अप्रैल को राज्य की राजधानी भोपाल की यात्रा के दौरान तनिष्का सुजीत ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी।
और पढ़िए – PM Modi In Mysore: पीएम मोदी ने IBCA कैंपेन किया लाॅन्च, देश में 3,137 हुई बाघों की संख्या
पीएम मोदी से 15 मिनट तक चली थी मुलाकात
तनिष्का ने कहा कि करीब 15 मिनट तक चली मुलाकात के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री से कहा कि वह बीए की परीक्षा पास करने के बाद अमेरिका में कानून की पढ़ाई करना चाहती है और किसी दिन भारत की मुख्य न्यायाधीश बनने का सपना देखती है।
15 साल में ग्रेजुएशन पूरी करने जा रही तनिष्का सुजीत ने PM मोदी से की मुलाक़ात
◆ PM से कहा, "मैं अमेरिका में क़ानून की पढ़ाई करना चाहती हूं, और CJI बनूंगी"
Tanishka Sujit | #TanishkaSujit | @narendramodi pic.twitter.com/gVhOtkoPvr
— News24 (@news24tvchannel) April 11, 2023
तनिष्का ने कहा कि मेरे फ्यूचर प्लानिंग को सुनने के बाद पीएम मोदी ने मुझे सर्वोच्च न्यायालय जाने और वहां वकीलों की दलीलें देखने की सलाह दी। पीएम मोदी ने मुझे कहा कि ऐसा करने से मुझे अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफलता मिलेगी।
आंख पर पट्टी बांधकर सॉल्व करती है रूबिक क्यूब
सुपर टैलेंटेड 13 साल की तनिष्का सुजीत आंखों पर पट्टी बांधकर रूबिक क्यूब सॉल्व कर लेती हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई की ओर से शेयर किए गए एक वीडियो में तनिष्का को रूबिक क्यूब सॉल्व करते देखा गया था। उस दौरान उन्होंने बताया था कि वे आंखों पर पट्टी बांधकर पढ़ और लिख भी सकती है।
मीडिया आउटलेट से बात करते हुए तनिष्का ने कहा कि 12 साल की उम्र में 12वीं कक्षा की परीक्षा पास कर ली थी। अब 13 साल की उम्र में इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में स्नातक की पढ़ाई कर रही है। तनिष्का ने 11वीं कक्षा की परीक्षा 11 साल की उम्र में जबकि 12 साल की उम्र में 12वीं की परीक्षा पास की। रिपोर्ट के मुताबिक, पांचवीं कक्षा की परीक्षा देने के तुरंत बाद 10वीं कक्षा में जाने की अनुमति दी गई और फिर उसकी वजह से उसे सीधे 12वीं कक्षा में प्रमोट कर दिया गया।
और पढ़िए – Explainer; BJP Foundation Day: 43 साल की हुई अटल-आडवाणी की भाजपा, जानिए 1980 से 2023 तक का सफर
मां बोली- बेटी के लिए काफी संघर्ष किया
तनिष्का की मां अनुभा ने कहा कि उनके पति और ससुर की 2020 में कोरोनोवायरस के कारण मृत्यु हो गई, लेकिन उन्होंने अपनी बेटी की खातिर संघर्ष किया। उन्होंने कहा, “परिवार के दोनों सदस्यों को खोने के बाद, मुझे कुछ पता नहीं चल रहा था। दो-तीन महीने के बाद मुझे लगा कि मुझे अपनी बेटी के भविष्य के लिए उसकी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए और इसके लिए संघर्ष करना चाहिए।”
देवी अहिल्या बाई यूनिवर्सिटी की छात्रा है तनिष्का
तनिष्का सुजीत इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की छात्रा है। तनिष्का सुजीत ने सोमवार को एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में बताया कि वह 19 से 28 अप्रैल तक होने वाली बीए (मनोविज्ञान) अंतिम वर्ष की परीक्षा में शामिल होंगी। उसने 13 साल की उम्र में 12वीं की परीक्षा पास की थी।
#WATCH| 13-year-old Tanishka Sujit from Indore solves Rubik's cube wearing a blindfold.
"I can also read & write wearing a blindfold. I've made it to Asia Book of Records & India Book of Records. I wrote class 10 exams at the age of 11 years & class 12 exams at age 12", she says pic.twitter.com/FFotDnfinK
— ANI (@ANI) February 3, 2021
13 साल की उम्र में बीए फर्स्ट ईयर में लिया था एडमिशन
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में सामाजिक विज्ञान अध्ययन विभाग की प्रमुख रेखा आचार्य ने कहा कि तनिष्का सुजीत को 13 साल की उम्र में बीए (मनोविज्ञान) प्रथम वर्ष में प्रवेश दिया गया था। रेखा आचार्य ने बताया कि तनिष्का ने यूनिवर्सिटी की ओर से विशेष के रूप में ली गई प्रवेश परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया था।