रिपोर्ट बाय; परवेज खान,शिवपुरी: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से शादी का झांसा देकर बलात्कार करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि बीजेपी नेता और नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा के बेटे रजत शर्मा ने एक युवती को शादी का झांसा देकर 3 सालों तक शारीरिक शोषण किया है। इसके बाद जब युवती ने रजत शर्मा से शादी के लिए कहा तो उसने शादी करने से मना कर दिया और दूसरी जगह सगाई कर ली। इसके बाद युवती ने पुलिस में इसकी शिकायत की। युवती का आरोप है कि इस मामले में शिकायत न करने को लेकर शिवपुरी के कई प्रभावशाली नेताओं ने उस पर दबाव डाल रहे थे।
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में बीजेपी नेता और नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा के बेटे रजत शर्मा के खिलाफ शादी का झांसा देकर 3 सालों तक शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया है। pic.twitter.com/GcykKBlfLs
---विज्ञापन---— Pooja Mishra (@PoojaMishr73204) May 1, 2025
नपा अध्यक्ष के बेटे के खिलाफ केस दर्ज
नेताओं के दबाव के बाद भी पीड़ित युवती ने शिवपुरी के सिटी कोतवाली थाने में रजत शर्मा के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराया है। अपनी शिकायत में पीड़ित युवती ने बताया कि नपा अध्यक्ष गायत्री शर्मा के बेटे रजत शर्मा ने शादी का झांसा देकर उसके साथ तीन साल तक शारीरिक शोषण किया है। इसके बाद जब युवती ने शादी की बात की तो आरोपी ने शादी करने से मना कर दिया। इतना ही नहीं, आरोपी ने दूसरी जगह सगाई कर ली। पीड़ित युवती ने बताया है कि शिवपुरी के कई प्रभावशाली नेताओं ने इस मामले में शिकायत न करने का दबाव डाला था।
युवती ने बताई पूरी कहानी
सिटी कोतवाली के टीआई पाल सिंह ने बताया कि बुधवार देर रात को शिव कॉलोनी की रहने वाली एक 27 साल की युवती ने कोतवाली थाने में शादी का झांसा देकर बलात्कार करने की शिकायत दर्ज कराई है। युवती ने बताया कि कुछ साल पहले उसकी दोस्ती बीजेपी नेता और नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा के बेटे रजत शर्मा के साथ हुई थी। दोस्ती के बाद दोनों में प्रेम हुआ और फिर रजत ने उससे शादी करने का वादा किया। इसके बाद रजत ने कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। लेकिन पिछले कुछ दिनों से रजत ने युवती से दूरी बना ली।
यह भी पढ़ें: भोपाल में 8वीं पास ने डॉक्टर को किया डिजिटल अरेस्ट, 4 साल से 5 हजार लोगों को बनाया ठगी का शिकार
शादी से किया इंकार
इसके बाद युवती को पता चला कि रजत की शादी किसी दूसरी जगह तय हो गई है। इस पर उसने रजत से बात की तो रजत ने युवती से शादी करने से इंकार कर दिया। युवती ने यह भी आरोप लगाया कि कई नेताओं ने उस पर केस दर्ज न करने का दबाव भी बनाया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी रजत शर्मा के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।