MP News: मध्य प्रदेश में बीजेपी की एक महिला सांसद की फेसबुक आईडी से अश्लील पोस्ट शेयर हुई तो हड़कंप मच गया। जब इस मामले की जांच हुई तो पता चला की सांसद की आईडी को हेक कर लिया गया था, जिसके बाद ही यह पोस्ट डाली गई। इस मामले में बीजेपी सांसद ने साइबर सेल और भाजपा के हेड क्वार्टर को भी सूचित कर दिया गया था।
हिमाद्री सिंह की आईडी हुई थी हेक
दरअसल, शहडोल से बीजेपी सांसद हिमाद्री सांसद की फेसबुक आईडी हेक कर ली गई थी। जिसके बाद उनकी फेसबुक आईडी से एक अश्लील पोस्ट भी शेयर की गई। जब इस बात की जानकारी सांसद को हुई तो उन्होंने तत्काल मामले की शिकायत अनूपपुर जिले के एसपी की की। इसके अलावा उनकी आईडी को संचालित करने वाली सोशल मीडिया टीम को भी सांसद ने तुरंत जानकारी दी थी। जिसके बाद सोशल मीडिया संभालने वाली टीम ने इस पोस्ट को डिलीट करवा दिया था।
मेरे फेसबुक के पेज हैक हो जाने की बजह से पेज मे गलत गतिविधि हो रही हैं. जिसके लिये मै क्षेत्र वासियो से क्षमा प्रार्थी हूँ . कृपया गलत गतिविधियों को नज़रअंदाज़ करें.
जल्द से जल्द पेज को रिकवर कर मै आपको सूचित करुँगी .
आप सभी से सहयोग अपेक्षा हैं.धन्यवाद.. pic.twitter.com/gid6wDo81f
---विज्ञापन---— Himadri Singh (मोदी का परिवार) (@Himadri4Bjp) August 12, 2023
5 जून को हेक हुई थी सांसद की आईडी
बताया जा रहा है कि सांसद हिमाद्री सिंह की फेसबुक आईडी 5 जून को हेक कर ली गई थी। जब उन्हें इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने 18 जून को मामले की शिकायत अनूपपुर एसपी को कर दी थी। जिसके बाद साइबर सेल की टीम उनकी आईडी को रिकवर करने की कोशिश में लगातार लगी थी। लेकिन जब 11 अगस्त को सांसद की आईडी से अश्लील पोस्ट शेयर हुई तो मामले में हड़कंप मच गया। सांसद की आईडी से जो लोग जुड़े थे उन्होंने तत्काल मामले की जानकारी सांसद तक पहुंची तो तत्काल मामले में संझान लिया गया।
दिल्ली में हैं सांसद हिमाद्री सिंह
फिलहाल संसद सत्र चलने की वजह से शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह दिल्ली में हैं। उनका कहना है की फेसबुक आईडी हेक कर ली गई थी। फिलहाल इस मामले में कार्रवाई जारी है। उन्होंने कहा कि इस मामले में वह साइबर सेल में दोबारा भी शिकायत करेंगी। क्योंकि इस बात का पता लगाना भी जरूरी है कि आखिर हैकर कौन हैं और कैसे यह काम कर रहा है।
ये भी पढ़ेंः चुनावी हिंदू बताने पर Kamal Nath ने BJP को दिया करारा जवाब