रीवा: रीवा संजय गांधी अस्पताल की तीसरी मंजिल से एक मरीज कूद गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। शुक्रवार-शनिवार की रात करीब 2 बजे मरीज अपने बेटे और भाई के साथ डी-ब्लॉक के बाहर बालकनी में खड़ा था, तभी अचानक वहां से छलांग लगा दी। इतनी ऊंचाई से गिरने के कारण मरीज का सिर फट गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने शुरू की जांच
देर रात हुई इस सुसाइड की घटना से हॉस्पिटल में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर तुरंत मौके पर पहुंची अमहिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्चुरी में रखवा दिया था। शनिवार की सुबह चिकित्सकों द्वारा पोस्टमार्टम करने के बाद लाश परिजनों को सौंप दी गई है। प्रथम द्रष्टवा सुसाइड के कारण अज्ञात हैं। पुलिस ने आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें-शिवराज सिंह चौहान ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 2 महीने पहले दिया दिवाली गिफ्ट, मिलेंगे इतने रुपये
स्वास्थ्य में हो रहा था सुधार
सूचना के मुताबिक अशोक पटेल तीन दिन पहले पन्ना जिला हॉस्पिटल से रेफर होकर संजय गांधी हॉस्पिटल के मेडिसिन विभाग में लाया गया था। यहां उसके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा था और उसकी जल्द ही छुट्टी होने वाली थी। मरीज 1 सितंबर की रात डी-ब्लॉक के बाहर बालकनी में खड़े होकर बेटे और भाई के साथ बात कर रहा था। तभी अचानक वहां से कूद गया। परिजनों ने चिकित्सकों से कहा है कि मरीज मानसिक रूप से अस्वस्थ था। पर इलाज मेडिसिन विभाग में करा रहा है।
बता दें, संजय गांधी अस्पताल में पहले भी कई सुसाइड की घटनाएं सामने आ चुकी हैं लेकिन इसके बाद भी अस्पताल प्रबंधन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। कलेक्टर इलैया राजा टी ने भी हादसों को रोकने जाली लगवाने का सुझाव दिया था। इसके बावजूद अस्पताल प्रबंधन पर कोई असर नहीं हुआ।