Ratlam Sufa Group: महाराष्ट्र पुलिस ने रतलाम के सूफा संगठन को दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि यह दोनों राजस्थान की राजधानी जयपुर में सीरियल ब्लास्ट की साजिश रचने वालों में शामिल थे। जिन पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम भी था। फिलहाल दोनों से पूछताछ की जाएगी, जिसमें कुछ बड़े खुलासे हो सकते हैं।
रतलाम से हुई गिरफ्तारी
पुणे पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है। जिनके नाम इमरान खान और मोहम्मद यूनुस साकी बताए जा रहे हैं। दोनों लंबे समय से फरार थे। जिसके चलते पुलिस ने इन पर इनाम भी घोषित किया था। बता दें कि पुलिस ने चैकिंग के दौरान बाइक चोरी के शक में इन्हें पकड़ा था। तीनों से शुरुआती पूछताछ में शक होने पर आरोपियों को हिरासत में लेकर उन्हें तलाशी के लिए घर ले गए तो इनके पास से कारतूस, चार मोबाइल और लैपटॉप बरामद हुए थे। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर इस मामले की जानकारी ATS और NIA को भी दी थी।
पुलिस ने बताया कि आज दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। खास बात यह है कि पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिसमें से एक पुलिस हिरासत से निकल भागने में कामयाब रहा। पुलिस उसकी तलाश में लगातार छापेमार कार्रवाई कर रही है.
रतलाम में एनआईए ने मारा था छापा
बता दें कि मंगलवार को ही रतलाम में एनआईए ने एक पोल्ट्री फॉर्म हाउस पर छापा मारा था। जिसे जब्त कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि यह पोल्ट्री फॉर्म में जयपुर ब्लास्ट की साजिश रचने वाले मुख्य आरोपी इमरान का था। जहां बम बनाने की ट्रेनिंग भी दी जाती थी। फिलहाल इस पूरे मामले में कार्रवाई जारी है।