Rahul Gandhi In MP: मध्य प्रदेश में कांग्रेस पूरी ताकत के साथ विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी है। पार्टी के बड़े नेताओं ने भी अब सियासी मोर्चा संभालना शुरू कर दिया है। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के बाद अब राहुल गांधी भी मध्य प्रदेश के दौरे पर आने वाले हैं।
शहडोल में करेंगे सभा
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में शहडोल का दौरा किया था। जबकि अब राहुल गांधी भी शहडोल से ही कांग्रेस के अभियान की शुरुआत करेंगे। राहुल गांधी शहडोल के ब्यौहारी में सभा करेंगे। जिसके लिए कांग्रेस ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। राहुल अगस्त के पहले सप्ताह में सभा करेंगे।
आदिवासी वोट बैंक पर नजर
मध्य प्रदेश में आदिवासी वोट बैंक किंगमेंकर माना जाता है। ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस का सबसे ज्यादा फोकस इसी वोटबैंक पर बना हुआ है। ऐसे में राहुल गांधी भी शहडोल से इसी वोट बैंक को साधना चाहेंगे। खास बात यह है कि शहडोल जिले की ब्यौहारी विधानसभा सीट आदिवासी बहुल उमरिया जिले से लगती है। ऐसे में कांग्रेस राहुल की सभा के जरिए एक तीर से कई निशाने साधना चाहती है। कांग्रेस की कोशिश है कि राहुल की रैली से शहडोल और उमरिया दोनों जिलों का फायदा मिले।
राहुल गांधी अगस्त के पहले सप्ताह में शहडोल आएंगे। जिसके लिए कांग्रेस ने तैयारियां भी शुरू कर दी है। पीसीसी चीफ कमलनाथ भी शहडोल का दौरा करेंगे। इसके अलावा स्थानीय कांग्रेस नेताओं को भी राहुल गांधी की सभा की तैयारियों निर्देश दे दिए गए हैं।
प्रियंका शहरी क्षेत्रों पर फोकस
खास बात यह है कि कांग्रेस इस बार मध्य प्रदेश में एक बड़े प्लान पर काम कर रही है। जिसके तहत पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी मध्य प्रदेश के शहरी क्षेत्रों पर फोकस करेंगी। जबकि राहुल गांधी आदिवासी इलाकों पर फोकस करेंगे। इसके अलावा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी एमपी का दौरा करेंगे।