TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

पुलिस के हाथ लगा सोनम का लैपटॉप, पेन ड्राइव खोल सकता है राजा की हत्या के कई राज

Sonam Raghuvanshi Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच कर रही मेघालय पुलिस को सोनम रघुवंशी का लैपटॉप मिल गया है। साथ ही एक पेन ड्राइव भी मिली है। पुलिस का मानना है कि इससे राजा की हत्या के कई राज खुल सकते हैं।

पुलिस के हाथ लगा सोनम का लैपटॉप (News24 GFX)
Sonam Raghuvanshi Case: मध्य प्रदेश के इंदौर में राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले की जांच कर रही मेघालय पुलिस की SIT को सोनम रघुवंशी का लैपटॉप और पेन ड्राइव मिल गया है। इससे पुलिस को इस मामले की जांच में काफी मदद मिलेगी। फिलहाल, पुलिस लैपटॉप और पेन ड्राइव के साथ केस की जांच को आगे बढ़ाएगी। ये वही लैपटॉप है, जिससे सोनम ने शिलांग जाने का टिकट बुक किया था। सोनम रघुवंशी के लैपटॉप और पेन ड्राइव से राजा रघुवंशी की हत्या के कई राज खुलेंगे।

सोनम का लैपटॉप खंगाल रही पुलिस

सूत्रों के मुताबिक सोनम रघुवंशी ने लैपटॉप से ब्राउजर हिस्ट्री को डिलीट कर दिया था। लेकिन पुलिस द्वारा लैपटॉप को खंगालने पर ये बात सामने आई कि सोनम रघुवंशी ने शिलांग जैसे ऐसे कई शहरों को अपने हनीमून के लिए चुना था, जहां वह राजा को ले जा सकती है और उसकी हत्या कर सकती है। इसी लैपटॉप से सोनम ने शिलांग की टिकट बुक की थी। सोनम रघुवंशी की कई कंपनियों का डाटा भी लैपटॉप में सेव है।

हवाला कारोबार से सोनम का कनेक्शन

बताया जा रहा है कि सोनम रघुवंशी हवाला कारोबार से जुड़कर बड़ी बिजनेस वुमेन बनना चाहती थी। इसलिए पूरी उम्मीद की जा रही है कि सोनम रघुवंशी के लैपटॉप से उसके हवाला कारोबार के भी कई राज खुलेंगे। शिलांग पुलिस प्रॉपर्टी ब्रोकर सिलोम जेम्स की पत्नी को भी आरोपी बना सकती है। फिलहाल, पुलिस को हत्या के दौरान सोनम के पहने हुए कपड़ों की तलाश है। यह भी पढ़ें: हनीमून हत्याकांड में बड़ा खुलासा, राजा-सोनम के मेघालय में गायब हुए गहने MP में यहां से मिले

सिलोम जेम्स परिवार से हुई पूछताछ

बता दें कि पुलिस ने हाल में प्रॉपर्टी ब्रोकर सिलोम जेम्स के ससुराल रतलाम से सोनम का लैपटॉप और गहने बरामद किए हैं। इस सिलसिले में पुलिस ने सिलोम जेम्स की पत्नी, बहन और साली से भी पूछताछ की। राजा के भाई विपिन ने लैपटॉप और गहनों की पहचान की।


Topics: