---विज्ञापन---

पीएम मोदी कल आएंगे शहडोल, आदिवासी परिवार के साथ करेंगे भोजन, CM शिवराज भी रहेंगे साथ

PM Modi In Shahdol: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल फिर से मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी कल शहडोल आएंगे। जहां सीएम शिवराज सिंह चौहान उनका स्वागत करेंगे। पीएम मोदी कल शहडोल में रानी दुर्गावती गौरव यात्रा का समापन करेंगे। इस दौरान वह पकरिया गांव भी जाएंगे। पीएम मोदी के आगमन को […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Jun 30, 2023 17:45
Share :
PM Narendra Modi
PM Narendra Modi

PM Modi In Shahdol: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल फिर से मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी कल शहडोल आएंगे। जहां सीएम शिवराज सिंह चौहान उनका स्वागत करेंगे। पीएम मोदी कल शहडोल में रानी दुर्गावती गौरव यात्रा का समापन करेंगे। इस दौरान वह पकरिया गांव भी जाएंगे। पीएम मोदी के आगमन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

पकरिया गांव आएंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल कल शहडोल में रानी दुर्गावती गौरव यात्रा का समापन करेंगे। इस दौरान वह राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन अभियान का शुभारंभ भी करेंगे साथ ही आयुष्मान हितग्राहियों को PVC कार्ड का वितरण करेंगे। ऐसे में पीएम मोदी का आगमन को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं।

---विज्ञापन---

पांच दिन में दूसरा दौरा

पीएम मोदी कल पकरिया गांव में फुटबॉल खिलाड़ियों, पेसा एक्ट के लाभान्वितों और स्वयं सहायता समूह की दीदियों और प्रतिनिधियों के प्रमुखों के साथ संवाद भी करेंगे। जबकि वह आदिवासी परिवार के साथ भोजन भी करेंगे।

बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी 27 जून को ही शहडोल आने वाले थे। लेकिन भारी बारिश की वजह से उनका दौरा स्थगित हो गया था। जिसके बाद वह कल आएंगे। बता दें कि पांच दिनों के अंदर पीएम मोदी दूसरी बार मध्य प्रदेश आ रहे हैं।

---विज्ञापन---

आदिवासी परिवार के साथ भोजन करेंगे पीएम

पीएम शहडोल के पकरिया गांव पहुंचेंगे जहां वह आदिवासी परिवार के घर जाकर भोजन करेंगे। जिसके लिए पार्टी ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। गांव में भी पीएम के आगमन को लेकर ग्रामीणों में उत्साह नजर आ रहा है। पीएम के दौरे को लेकर यहां पहले से ही तैयारियां शुरू हो गई थी।

पीएम को परोसा जाएगा आदिवासी भोजन

पीएम के भोजन के लिए जो मेन्यू तैयार किया है। उसमें सबकुछ आदिवासी परपंरा के हिसाब से बनाया जाएगा। पीएम मोदी को जो खाना खिलाया जाएगा उसमें ये सभी व्यंजन शामिल होंगे। जिसमें आदिवासी परंपरा का रंग देखने को मिलेगा

  • कोदो कुटकी की खीर
  • ज्वार और मक्के की रोटी
  • कमल-ककड़ी की सब्जी
  • इंद्रहर की कढ़ी
  • बेल का शरबत
  • आम का पना
  • लड्डू
  • हल्दी का आचार
  • महुआ से बने व्यंजन

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Jun 30, 2023 05:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें