---विज्ञापन---

24 अप्रैल को रीवा आएंगे PM मोदी, पंचायती राज सम्मेलन में होंगे शामिल, मिलेगी बड़ी सौगात

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को मध्य प्रदेश आ रहे हैं। पीएम मोदी रीवा में आयोजित पंचायती राज सम्मेलन में शामिल होंगे। जहां वे उत्कृष्ट कार्य करने वाली पंचायतों को भी सम्मानित करेंगे। पीएम के कार्यक्रम को लेकर रीवा में पुलिस और प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। करोड़ों के कार्यों का […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Apr 15, 2023 12:09
Share :
PM Narendra Modi (file photo)
PM Narendra Modi (file photo)

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को मध्य प्रदेश आ रहे हैं। पीएम मोदी रीवा में आयोजित पंचायती राज सम्मेलन में शामिल होंगे। जहां वे उत्कृष्ट कार्य करने वाली पंचायतों को भी सम्मानित करेंगे। पीएम के कार्यक्रम को लेकर रीवा में पुलिस और प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

करोड़ों के कार्यों का करेंगे शिलान्यास

पीएम मोदी रीवा में आयोजित इस कार्यक्रम में देश को एक बड़ी सौगात भी देंगे। पीएम 7573 करोड़ की लागत के जल जीवन मिशन के चार समूह का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा निर्माण कार्यों का भूमि पूजन लोकार्पण भी करेंगे, ऐसे में पीएम के आगमन की तैयारियों को लेकर प्रशासन जुटा हुआ है।

---विज्ञापन---

पंचायतों को किया जाएगा सम्मानित

पीएम मोदी का यह दौरा राजनीतिक लिहाज से भी बेहद अहम माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि पीएम 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर सर्वश्रेष्ठ पंचायतों को पुरस्कृत करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इसकी पुष्टि पहले ही कर चुके हैं। इस सम्मेलन में मध्य प्रदेश की कुछ पंचायतों को भी सम्मानित किया जाएगा।

पहले भोपाल में होना था कार्यक्रम

बताया जा रहा है कि पंचायती राज सम्मेलन का कार्यक्रम पहले राजधानी भोपाल में आयोजित किया जाना था। लेकिन अब यह कार्यक्रम रीवा में आयोजित किया जाएगा। जहां पीएम मोदी पंचायती राज दिवस पर लोगों को संबोधित करेंगे। इस दौरान मंच से उत्कृष्ट कार्य कर रहीं देशभर से चुनी गईं पंचायतों को पुरस्कृत किया जाएगा। पहले ये कार्यक्रम भोपाल में होने वाला था, लेकिन अब यह कार्यक्रम विंध्य की धरती पर किया जा रहा है।

---विज्ञापन---

बीजेपी का विंध्य अंचल पर पूरा फोकस

दरअसल, विंध्य पर बीजेपी का फोकस बना हुआ है। 2018 के चुनाव में बीजेपी को मध्य प्रदेश के सभी अंचलों में नुकसान उठाना पड़ा था। लेकिन 2013 के मुकाबले केवल विंध्य में बीजेपी को 2018 में फायदा मिला था। विंध्य अंचल की 31 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 26 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि कांग्रेस को केवल 6 सीटें मिली थी। ऐसे में विंध्य में बीजेपी खुद को मजबूत बनाए रखना चाहती है। यही वजह है कि पीएम मोदी का रीवा दौरा राजनीतिक लिहाज से भी अहम माना जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Apr 15, 2023 11:41 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें