MP News: बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पूरे देश में चर्चा में रहते हैं। वह देश के अलग-अलग हिस्सों में भागवत कथा करते हैं, जिससे उनकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है। लेकिन क्या आपको पता है कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का एक एक शौक क्रिकेट खेलना भी है। सागर जिले के जैसीनगर में आयोजित भागवत कथा के दौरान उनका यह शौक लोगों को देखने के लिए मिला, जहां उन्होंने जमकर चौके-छक्के लगाए।
हर दिन खेलते हैं 1 घंटा क्रिकेट
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को क्रिकेट खेलने का बहुत शौक है। बताया जाता है कि वह अपने व्यस्त शेड्यूल में से करीब 1 घंटे का समय निकालकर क्रिकेट जरूर खेलते हैं। कई बार तो दिनभर की व्यस्तता में उन्हें समय नहीं मिलता तो वह रात में 3 से 4 बजे के बीच भी अपने शिष्यों के साथ क्रिकेट खेलते हैं। यानि जब समय मिलता है वो बेट उठाकर मैदान में उतर जाते हैं। वह जहां भी कथा करने जाते हैं वहां आयोजक उनके क्रिकेट खेलने की व्यवस्था जरूर करते हैं।
16 चौके और 19 छक्के लगाए
हाल ही में सागर जिले के जैसीनगर में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमंत कथा हुई है। जहां वह सोमवार को सुबह 6:00 बजे ही बल्ला लेकर संत निवास के पास ही क्रिकेट खेलने के लिए आ गए। उन्होंने करीब 50 मिनट तक बल्लेबाजी की और इस दौरान 16 चौके और 19 छक्के लगाए। यह आयोजन शिवराज सरकार के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने करवाया था।
वहीं जब इस मामले में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से बात की गई तो उन्होंने बताया कि व्यस्तता के कारण 3 से 5 घंटे की नींद ही ले पाते हैं। उन्हें भागवत कथा करने के लिए ज्यादातर समय बैठना पड़ता है। ऐसे में वह स्वस्थ्य रहने के लिए कुछ व्यायाम या योग करना बेहद जरूरी होता है। क्योंकि शरीर से पसीना निकालना भी जरूरी है। इसलिए वह क्रिकेट खेलते हैं।
क्रिकेट व्यायाम का साधन
पंडित धीरेंद्र कृ्ष्ण शास्त्री ने कहा कि इसलिए अब उन्होंने क्रिकेट का शौक पूरा करने के साथ व्यायाम का साधन भी बना लिया है। बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब वह क्रिकेट खेलते हुए नजर आए हो इससे पहले भी पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के क्रिकेट खेलते हुए कई वीडियो वायरल हो चुके हैं। फिलहाल वह बालाघाट जिले में कथा करने वाले हैं।