---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

पाकिस्तान के खिलाफ ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड का फतवा, ‘बदला जरूर लिया जाएगा…’

पहलगाम में बेगुनाह लोगों पर हमला करने के मामले में भोपाल से ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने एक फतवा जारी किया है। जिसमें पाकिस्तान को चुनौती भी दी गई है। साथ ही कहा गया कि इस हमले के बाद हिंदुस्तानियों में इन्तेकाम लेने का गुस्सा है।

Author Edited By : Shabnaz Updated: Apr 26, 2025 06:52
All India Ulema Board issued a fatwa

Pahalgam Terror Attack 2025: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले की हर कोई मजम्मत कर रहा है। आतंकियों की नापाक साजिश को लेकर हाल ही में भोपाल से ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने एक फतवा जारी किया है। यह फतवा पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ जारी किया गया है, जिसमें लिखा गया कि पाकिस्तान से सभी ताल्लुक खत्म करना चाहिए और पाकिस्तान का मुकम्मल बॉयकॉट करना चाहिए। साथ ही यह भी यह भी कहा गया कि आतंकवाद का इस्लाम से कोई ताल्लुक नहीं है।

फतवा में क्या लिखा?

कुरान में लिखा है कि जिस ने किसी का नाहक कत्ल किया या जमीन में फसाद फैलाया तो उसने पूरी इंसानियत का कत्ल किया। फतवा में लिखा गया कि ‘बिस्मिल्लाहि रहमानिरहीम, कल कश्मीर में जो दिल दहला देने वाला दर्दनाक हादसा पेश आया, यकीनन उससे दिल दुखा हुआ है। तमाम हिंदुस्तानी भाइयों के अंदर गुस्सा है, गम है और इन्तेकाम लेने का जज्बा है। पहलगाम में जिस तरीके से आतंकवादियों ने मुल्क हिंदुस्तान की फिजा को खराब किया वह निंदनीय है। ऑल इंडिया उलमा बोर्ड इसकी सख्त अल्फाज में मजम्मत करता है और पाकिस्तान और आतंकी संगठनों को चेतावनी देता है कि इसका बदला जरूर लिया जाएगा।’

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: सिंधु जल समझौते पर पाकिस्तान को भारत का लेटर, 5 पॉइंट में जानें खत में मंत्री ने क्या लिखा?

फतवे में आगे लिखा गया कि ‘ऑल इंडिया उलमा बोर्ड भारत सरकार से अपील करता है कि पाकिस्तान से सभी ताल्लुक खत्म करना चाहिए और पाकिस्तान का मुकम्मल बॉयकॉट करना चाहिए। हिंदुस्तान हमारा वतन अजीज है। हमारे मुल्क को कमजोर करने की, मुल्क में अशांति फैलाने की और ऐसे कायराना हमले करने की जो भी कोशिश करेगा हम सभी हिंदुस्तानी उसको मुंह तोड़ जवाब देंगे। मैं दुनिया के तमाम लोगों से और खासतौर से हिंदुस्तान की आवाम से या अपील करता हूं कि हम सब पहलगाम के शहीदों के साथ हैं और पाकिस्तान का हर तरीके से बॉयकॉट करते हैं। आतंकवादी जहां भी नजर आएं, उनको फौरन खत्म कर दिया जाए, ताकि मासूम और बेगुनाह लोगों की जान बच सके। आतंकवाद का इस्लाम से कोई ताल्लुक नहीं’

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: पहलगाम हमले के बाद इस देश ने की भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता की पेशकश, फारसी कवि का किया जिक्र

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Apr 26, 2025 06:47 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें