MP Politics: मध्य प्रदेश में चुनावी साल में नेताओं के दलबदल की चर्चा भी तेज हैं। बताया जा रहा है कि बीजेपी के कद्दावर नेता दीपक जोशी ने कांग्रेस में जाने का पूरा मन बना लिया है। बताया जा रहा है कि वह 6 मई को कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। इस बीच नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने बीजेपी के एक और दिग्गज नेता को कांग्रेस में शामिल होने का खुला ऑफर दिया है।
अनूप मिश्रा को कांग्रेस में आने की सलाह
दरअसल, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने बीजेपी के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री और अटल बिहारी वाजपेयी के भांजे अनूप मिश्रा को कांग्रेस में शामिल होने की सलाह दी है। गोविंद सिंह का कहना है कि अनूप मिश्रा मेरे पुराने मित्र हैं, लेकिन बीजेपी में उनकी जो स्थिति है उसे देख कर मन दुखी है। अनूप मिश्रा का कांग्रेस में स्वागत है, उन्हें खुला ऑफर है, अगर वह कांग्रेस में आएंगे तो कांग्रेस उनका पूरा सम्मान करेगी।
और पढ़िए – UP News: सुप्रीम कोर्ट ने कोविड काल में स्कूल फीस पर इलाहाबाद HC के फैसले पर लगाई रोक
कमलनाथ से टिकट की बात भी करेंगे
गोविंद सिंह ने कहा कि ‘अनूप मिश्रा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के भांजे हैं, उनका सम्मान है। अनूप मिश्रा अगर कांग्रेस में शामिल होते हैं तो कमलनाथ जी से मिलकर उनके टिकट की भी बात करेंगे। क्योंकि आज बीजेपी में अनूप मिश्रा के पास कोई पद नहीं है। लेकिन जनाधार वाले नेता की ऐसी स्थिति देखकर मन दुखी होता है।
8 मई को भोपाल पहुंच रहे हैं अनूप मिश्रा
दरअसल, बताया जा रहा है कि 8 मई को अनूप मिश्रा भोपाल पहुंच रहे हैं। मिश्रा भोपाल में संगठन के बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे। उन्होंने आगामी चुनाव लड़ने का पूरा मन बना लिया है। लेकिन मिश्रा को टिकट मिलेगा या नहीं इसको लेकर कयासों का दौर जारी है। खास बात यह भी है कि गोविंद सिंह ग्वालियर चंबल से आते हैं, जबकि मिश्रा भी इसी जोन से आते हैं। ऐसे में उनका अनूप मिश्रा को खुला ऑफर देने से सियासी हलकों में अब एक बार फिर सबकी निगाहें अनूप मिश्रा पर हैं।