MP Politics: विपिन श्रीवास्तव। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की कट्टर समर्थक पूर्व मंत्री इमरती देवी ने आज कुछ ऐसा कहा जिसे सुनकर मंच पर मौजूद सभी नेता हैरान रह गए। इमरती देवी ने सिंधिया को मुख्यमंत्री कहकर संबोधित किया। खास बात यह है जब उनसे मीडिया ने इसको लेकर सवाल किया तो उन्होंने बड़ा बयान दिया है।
यह है पूरा मामला
दरअसल, ग्वालियर में आयोजित होने वाले अंबेडकर महाकुंभ के लिए बीजेपी की तरफ से बैठक का आयोजन किया था, जिसमें सरकार और संगठन के कई नेता शामिल हुए थे। इसी दौरान इमरती देवी ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को मुख्यमंत्री कहरकर संबोधित किया। जिसे सुनकर मंच पर बैठे सिंधिया, मंत्री तुलसी सिलावट, मंत्री भारत सिंह कुशवाह, संभाग के प्रभारी जीतू जिराती सहित कई नेता हैरान रह गए।
फिसली जुबान या दिल का अरमान?
पूर्व मंत्री इमरती देवी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को "मुख्यमंत्री" कहकर किया संबोधित, बाद में मुस्कुराते हुए संभालीं। फिर बोलीं "ये तो भगवान की कृपा है जो मुंह से निकल गया"@news24tvchannel @JM_Scindia @digvijaya_28 @OfficeOfKNath pic.twitter.com/8LXVpZyewq
---विज्ञापन---— Vipin Shrivastava (@JournalistVipin) April 15, 2023
‘भगवान की कृपा है जो निकल जाए, बो हो जाए’
इमरती देवी ने सिंधिया को मुख्यमंत्री कहकर संबोधित किया था, इसको लेकर जब मीडिया ने उनसे सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि ‘भगवान की कृपा है जो निकल जाए, बो हो जाए, बजरंग बली की कृपा है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि हमारा वरिष्ठ नेतृत्व और बड़े नेता बैठे हैं जैसी उनकी सलाह होगी वैसे हम उनके साथ हैं।’ जिसके बाद से ही उनका यह बयान प्रदेश की सियासत में चर्चा का विषय बन गया है।
सिंधिया की कट्टर समर्थक हैं इमरती देवी
ग्वालियर में बीजेपी की संभागीय बैठक में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में इमरती देवी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ‘हमारे मुख्यमंत्री हमारे नेता श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया, हालांकि इन दोनों वाक्यों के बीच में इमरती देवी एक बार सिंधिया की ओर देखकर मुस्कुराईं और फिर आगे बोलती चली गईं। बता दें कि इमरती देवी राज्य में दर्जा प्राप्त कैबिनेट मंत्री हैं, जो केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की कट्टर समर्थक मानी जाती है। वर्तमान ने कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष हैं।