---विज्ञापन---

MP में BJP विधायक को जान का खतरा, शिवराज सरकार से लगाई सुरक्षा की गुहार, नरोत्तम मिश्रा बोले निश्चित रहें

MP Politics: विपिन श्रीवास्तव। मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार में ही बीजेपी के एक विधायक ने अपनी हत्या की आशंका जताई है। जिससे राजनीति गर्मा गई है। बीजेपी विधायक के आरोपों के बाद कांग्रेस ने इस मामले में शिवराज सरकार पर निशाना साधा है। विधायक के बयान के बाद मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Apr 26, 2023 12:25
Share :
mp politics
mp politics

MP Politics: विपिन श्रीवास्तव। मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार में ही बीजेपी के एक विधायक ने अपनी हत्या की आशंका जताई है। जिससे राजनीति गर्मा गई है। बीजेपी विधायक के आरोपों के बाद कांग्रेस ने इस मामले में शिवराज सरकार पर निशाना साधा है। विधायक के बयान के बाद मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जिले के एसपी से बात की है।

विधायक उमाकांत शर्मा ने जताई आशंका

दरअसल, विदिशा जिले की सिरोंज विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा ने अपने राजनीतिक विरोधी, भ्रष्ट अधिकारी और अवैध बिल्डरों से हत्या का खतरा बताया है, जिसकी लिखित शिकायत उन्होंने मध्य प्रदेश और जिला पुलिस से लेकर तमाम अफसरों से की है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – कर्नाटक के रण में CM शिवराज संभालेंगे मोर्चा, इन सीटों पर करेंगे धुंआधार प्रचार

पंचायत राज दिवस कार्यक्रम के दौरान सिरोंज विधायक उमाकांत शर्मा ने कहा कि ‘मध्य प्रदेश शासन को लिखकर दे चुका हूं। एसपी, कलेक्टर, प्रमुख सचिव और बड़े बड़े अफसरों को दे चुका हूं। कुछ पुराने कर्मचारी अधिकारी जिन पर मैने नियमनुसार कार्रवाई करवाई हैं, कुछ अवैध बिल्डर, कुछ राजनैतिक विद्वेष रखने वाले लोग, मेरे खिलाफ झूठा षड्यंत्र कर चुके हैं। और मुझे जान से खत्म करना चाहते हैं, मैने लिखित में ये जानकारियां शासन को दे दी हैं, लेकिन मेरी सुरक्षा के प्रति पुलिस थाना सिरोंज लटेरी की पुलिस और जिला पुलिस बिल्कुल सावधान नहीं है, कभी भी मेरी हत्या हो सकती है।’

---विज्ञापन---

कांग्रेस ने साधा निशाना

बीजेपी विधायक के बयान के बाद कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने कहा कि ‘मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री को बस मुंह चलाना आता है। कल उमाकांत शर्मा ने कहा था उनकी जान को खतरा है। मप्र में जब सरकार के विधायक ही अपने आपको सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे तो आमजन, बहन – बेटियों की सुरक्षा के क्या हाल है, यह समझा जा सकता है। यह व्यापमं के माफिया रहे स्व. लक्ष्मीकांत शर्मा के भाई व सिरोंज विधायक उमाकांत शर्मा है।’

और पढ़िए – MP में ‘मिशन-2023’ के लिए BJP-कांग्रेस के लिए क्यों जरूरी है ग्वालियर-चंबल, समझिए सियासी समीकरण

नरोत्तम मिश्रा ने एसपी से की बात

वहीं इस मामले में मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि ‘किसी की भी जान को खतरा नहीं होना चाहिए, ये हमारी जिम्मेदारी है वो सम्माननीय विधायक हैं, मैने एसपी विदिशा को बोला है लोकल गार्ड भी उपलब्ध कराए हैं, वो हमारे भाई हैं निश्चिंत रहें।’ लेकिन विधायक के आरोपों के बाद प्रदेश में सियासी पारा गर्मा गया है।

और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 25, 2023 02:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें