MP News: विपिन श्रीवास्तव। मध्य प्रदेश के देवास जिले के नेमावर थाने में पदस्थ टीआई राजाराम वास्कले की नदी में डूबने से मौत हो गई। टीआई जामनेर नदी में किसी शव के मिलने की सूचना पर वहां पहुंचे थे। लेकिन इस दौरान वह अपने फर्ज को निभाते-निभाते नदी में डूब गए। घटना के बाद उनकी मौत पर सीएम शिवराज ने दुख जताया है।
राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
सीएम शिवराज ने राजाराम की मौत पर दुख जताते मृतक थाना प्रभारी के परिवार को एक करोड़ की आर्थिक सहायता और राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार की घोषणा की है। जिसके बाद बड़वानी जिले के ग्राम कोडिया निवासी राजाराम वास्कले का राजकीय सम्मान के साथ आज अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें सरकार के मंत्री प्रेम सिंह पटेल और कलेक्टर और एसपी भी शामिल हुए।
शव को निकालने पहुंचे थे राजाराम
देवास जिले नेमावर थाना के जामनेर नदी में अज्ञात शव होने की सूचना पर नेमावर थाना प्रभारी राजाराम वास्कले रविवार को शव को नदी से बाहर निकालने के लिए पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचे थे नदी से शव निकालने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से थाना प्रभारी नदी में डूब गए, जबकि थाना प्रभारी अच्छे तैराक है बावजूद इसके को पानी के भंवर में फंस गए। घाट पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने गोताखोरों की मदद से थाना प्रभारी को नदी से निकालकर नेमावर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां मौजूद डॉक्टरों ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया हालत नाजुक होने पर पुलिसकर्मी उन्हें इलाज के लिए हरदा लेकर गए। लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी।
जाबांज पुलिसकर्मी थे राजाराम
टीआई राजाराम वास्कले की गिनती जाबांज पुलिसकर्मियों में होती थी। उनकी मौत से साथी पुलिसकर्मी गमगीन नजर आए। 11 साल की नौकरी में उन्होंने कई बड़े केसों को सुलझाया था। देवास एसपी ने उनकी मौत पर दुख जताते हुए इस विभाग के लिए बड़ी क्षति बताया है।