---विज्ञापन---

शिवराज सिंह चौहान या कमलनाथ, किसे निशाना बना रहे थे मंत्री दिलीप अहिरवार? कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने

Dileep Ahirwar remark against ex-CM: मध्य प्रदेश के मंत्री दिलीप अहिरवार का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसके बाद से राज्य का सियासी पारा हाई है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jan 6, 2024 17:50
Share :
Dileep Ahirwar remark against ex-CM
MP के मंत्री Dileep Ahirwar के बयान से सियासी पारा हुआ हाई

Row over MP Minister Dileep Ahirwar remark against ex-CM:  मध्य प्रदेश के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार के एक बयान से राज्य का सियासी पारा हाई हो गया है। बीजेपी और कांग्रेस एक-दूसरे पर निशाना साध रही हैं। कांग्रेस का कहना है कि अहिरवार पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को निशाना बना रहे थे, वहीं बीजेपी का तर्क है कि राज्य मंत्री का निशाना कमलनाथ थे। छतरपुर में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए अहिरवार ने कहा कि वर्तमान मुख्यमंत्री को देखो, पूर्व मुख्यमंत्री ने न जाने कितनों को गोद लिया था। इसलिए तो उनका यह परिणाम है।

‘पूर्व मुख्यमंत्री सिर्फ गोद लेते थे, करते कुछ नहीं थे’

दिलीप अहिरवार ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री सिर्फ गोद लेते थे, करते कुछ नहीं थे। हमारे वर्तमान मुख्यमंत्री भी गोद लेते हैं और जिस तरह हमारे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने काम किया है, उसी तरह वर्तमान मुख्यमंत्री भी करेंगे।

---विज्ञापन---

कांग्रेस ने बीजेपी पर बोला हमला

कांग्रेस का कहना है कि बड़ा मलेहरा कभी उमा भारती का विधानसभा क्षेत्र हुआ करता था। उसको सितंबर 2022 में शिवराज सिंह चौहान ने गोद लिया था। इसकी घोषणा उन्होंने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर किया था।

अपने ही नेता को कोस रही बीजेपी

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया संयोजक पीयूष बबेले ने एक्स पर किए गए एक पोस्ट में कहा कि मंत्री दिलीप अहिरवार ने  बड़ा मलेहरा को गोद लेने को लेकर शिवराज सिंह चौहान पर बड़ा हमला बोला है। जब मैंने यह मुद्दा उठाया था तो बीजेपी प्रवक्ता कहने लगे कि यह हमला पूर्व सीएम कमलनाथ पर है, लेकिन बड़ा मलेहरा को कांग्रेस के मुख्यमंत्री ने नहीं, बल्कि शिवराज सिंह ने गोद लिया था। बबेले ने कहा कि बीजेपी अपने ही नेता और उनके 18 साल के शासन को कोस रही है। लड़ाई जारी है।

कांग्रेस पर अहिरवार के वीडियो से छेड़छाड़ करने का आरोप

बीजेपी ने कांग्रेस पर अहिरवार के वीडियो से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। भाजपा प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेसियों का झूठ बेनकाब हो गया है। इस वीडियो को ध्यान से सुनें और 14 सेकंड से 21 सेकंड तक विशेष ध्यान दें, जिसमें कांग्रेस द्वारा फैलाए गए सभी झूठ और भ्रम की सच्चाई सामने आ गई है। उन्होंने कहा कि असली वीडियो को एडिट किया गया गया है। कांग्रेस ने अपनी झूठ की फैक्ट्री से नकली वीडियो निकालकर पोस्ट किया है।

दिलीप अहिरवार ने अपने बयान पर दी सफाई

बता दें कि दिलीप अहिरवार छतरपुर जिले के अनुसूचित जाति आरक्षित सीट चंदला से पहली बार विधायक बने हैं। बड़ा मलेहरा भी छतरपुर जिले में ही पड़ता है। मंत्री बनने के बाद अहिरवार ने पहली बार छतरपुर का दौरा किया। हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद अहिरवार ने कहा कि उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री शब्द का प्रयोग कमलनाथ और दिग्विजय के लिए किया था।

यह भी पढ़ें:

मित्रों अब विदा…मांगने से बेहतर मर जाऊं… शिवराज सिंह के बयान आलाकमान से नाराजगी या भावुकता!

कौन हैं तीन पुलिसवाले, जिन्हें नौकरी से निकाला, वर्दी को दागदार करते हुए 23 लाख की रिश्वत लेकर सट्टेबाजों को छोड़ा था

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Jan 06, 2024 05:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें