---विज्ञापन---

MP News: ज्योतिरादित्य सिंधिया के कार्यक्रम में चोरों ने लगाई सेंध, मोबाइल और पर्स चोरी

MP News: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज जबलपुर के दौरे पर हैं। सिंधिया यहां कई स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल हुए, इस दौरान सिंधिया रानीताल क्रिकेट स्टेडियम में सांसद खेल महोत्सव में लेने भी पहुंचे, लेकिन केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम में चोरों ने भी सेंधमारी कर दी। मोबाइल और पर्स चोरी दरअसल, ज्योतिरादित्य सिंधिया जब स्थानीय […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Jan 13, 2023 19:03
Share :
jyotiraditya scindia
jyotiraditya scindia

MP News: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज जबलपुर के दौरे पर हैं। सिंधिया यहां कई स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल हुए, इस दौरान सिंधिया रानीताल क्रिकेट स्टेडियम में सांसद खेल महोत्सव में लेने भी पहुंचे, लेकिन केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम में चोरों ने भी सेंधमारी कर दी।

मोबाइल और पर्स चोरी

दरअसल, ज्योतिरादित्य सिंधिया जब स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे तो यहां चोरों ने भी सेंधमारी कर दी। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के दौरान कई लोगों को मोबाइल और पर्स चोरी हो गए। कुछ लोगों ने इस मामले की शिकायत भी कराई है। चोरों ने कार्यक्रम के दौरान तीन मोबाइल चुरा लिए। बैडमिंटन के स्टेट कोच संजय पांडे का भी पर्स चोरी हो गया। उन्होंने खुद इस बात की जानकारी दी है।

---विज्ञापन---

हालांकि मामला सामने आने के बाद मौके पर मौजूद बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने एक चोर को भी पकड़ा है, जबकि चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपी मौके से फरार हो गए। इस दौरान कुछ लोगों ने मौके पर ही चोरों को पीट भी दिया। फिलहाल चोर को पुलिस थाने पहुंचाया गया है।

सिंधिया ने की तीरंदाजी

बता दें कि ज्योतिराज सिंधिया जबलपुर में आयोजित खेल महोत्सव में शामिल होने पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने तीरंदाजी में भी हाथ आजमाएं हैं। जबकि खेल महोत्सव के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिराज सिंधिया ने दौड़ भी लगाई, तो गिल्ली डंडा और गुलेल पर भी हाथ आजमाया। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जबलपुर सांसद राकेश सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से युवाओं को ऊर्जा मिलती है, इसलिए ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए, उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए सांसद राकेश सिंह को धन्यवाद भी दिया।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Jan 13, 2023 06:36 PM
संबंधित खबरें