---विज्ञापन---

MP News: खंडवा की बेटी ने बढ़ाया देश का मान, अमेरिका में मिसेज इंडिया एलीट 2023 का खिताब जीता

खंडवा से इमरान खान की रिपोर्टः खंडवा की बेटी ने अमेरिका में देश और खंडवा का नाम रोशन किया है। अमेरिका के सिएटल में हो रहे मिसेज इंडिया एलीट 2023 प्रतियोगिता में भाग लेकर खंडवा की बेटी अनुभूति डोंगरे ने अपने सपनों का ताज अपने नाम कर खंडवा का गौरव बढ़ाया है। अनुभूति ने इससे […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Apr 8, 2023 06:45
Share :
MP News

खंडवा से इमरान खान की रिपोर्टः खंडवा की बेटी ने अमेरिका में देश और खंडवा का नाम रोशन किया है। अमेरिका के सिएटल में हो रहे मिसेज इंडिया एलीट 2023 प्रतियोगिता में भाग लेकर खंडवा की बेटी अनुभूति डोंगरे ने अपने सपनों का ताज अपने नाम कर खंडवा का गौरव बढ़ाया है।

अनुभूति ने इससे पहले महाकुंभ न्यूयॉर्क फैशन वीक में भी रैंप वाक किया था। विगत दिनों अमेरिका के सिएटल में मिसेज इंडिया एलीट 2023 का आयोजन हुआ। पूर्व विश्व सुंदरी डायना हेडन की उपस्थिति में अनुभूति को यह खिताब दिया गया। अनुभूति खण्डवा के अरुण कुमार साध की पुत्री है। जो कई सालों से अमेरिका में रह रही है।

---विज्ञापन---

अमेरिका में बढ़ाया देश का मान

अमेरिका में मिले अनुभूति को इस ताज के बाद खंडवा में अनुभूति के माता पिता काफी खुश है। अनुभूति की मां काफी खुश है उनका कहना है की आज बेटी ने अमेरिका में देश का और खंडवा का मान बढ़ाया है। मेरा बचपन से सपना था। फैशन डिजाइनर बनने का सपना बेटी ने पूरा कर दिया हम सब काफी खुश है।

शहर का नाम किया रोशन

खंडवा की बेटी ने यूएसए में खंडवा का नाम रोशन किया तो शहर के समाजसेवियों ने भी बेटी अनुभूति के माता पिता का उनके घर जाकर सम्मान किया। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि खंडवा की बेटी ने शहर का नाम रोशन किया है। खंडवा सुपरस्टार किशोर कुमार की नगरी है। यहां पर हर विधा में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है बस उन्हें सही प्लेटफॉर्म मिलना चाहिए।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Apr 08, 2023 06:45 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें