---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

MP News: गर्लफ्रेंड बोली शादी करोगे, सिरफिरे आशिक ने बेरहमी से पीटा, बेहोश होने तक मारता रहा लात

विपिन श्रीवास्तव, भोपाल: मध्यप्रदेश के रीवा जिले में एक सिरफिरे आशिक ने अपनी गर्लफ्रेंड की बेरहमी से पिटाई की। बात सिर्फ इतनी थी कि प्रेमिका ने उससे शादी करने का बात कही, लेकिन ये बात सुनते ही आशिक इतना भड़क गया कि उनसे प्रेमिका को बीच सड़क पर चांटें मारे, बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया […]

Author Published By : Om Pratap Updated: Jan 30, 2024 23:11

विपिन श्रीवास्तव, भोपाल: मध्यप्रदेश के रीवा जिले में एक सिरफिरे आशिक ने अपनी गर्लफ्रेंड की बेरहमी से पिटाई की। बात सिर्फ इतनी थी कि प्रेमिका ने उससे शादी करने का बात कही, लेकिन ये बात सुनते ही आशिक इतना भड़क गया कि उनसे प्रेमिका को बीच सड़क पर चांटें मारे, बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया और फिर युवती के चहरे पर लगातार तब तक लात मारता रहा जब तक कि वो बेहोश न हो गई। पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

युवती की पिटाई देख गांव वाले मौके पर पहुंचे और लड़की को उसके बॉयफ्रेंड के कब्जे से छुड़ाया। लोगों ने डायल 100 को भी सूचना दी। पुलिस ने युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लोगों का आरोप है कि पुलिस ने 24 साल के आरोपी युवक पंकज त्रिपाठी के खिलाफ धारा 151 में कार्रवाई कर खानापूर्ति कर दी है।

---विज्ञापन---

घटना के दो वीडियो आए सामने

इस घटना के दो वीडियो सामने आए हैं। पहले वीडियो में आरोपी गर्लफ्रेंड का हाथ पकड़ा दिख रहा है। गर्लफ्रेंड उससे शादी करने की बात कहती है, जिसके बाद आरोपी गर्लफ्रेंड चांटा मारता और फिर बाल पकड़कर जमीन पर गिरा देता है। इसके बाद गाली देते हुए बेरहमी ‌से लड़की के चेहरे पर ताबड़तोड़ लात मारता है।

पिटाई के दौरान लड़की बेहोश हो जाती है। बेहोश होने पर युवक उसे उठाने लगता है और घबरा जाता है। फिर मौजूद लोगों से वीडियो डिलीट करने के लिए कहता है। दूसरे वायरल वीडियो में बेसुध युवती जमीन पर लेटी नजर आ रही है और आरोपी भी पास खड़ा दिख रहा है। गांव के लोग आरोपी को चिल्लाते डांटते नजर आ रहे हैं।

रीवा जिले के मऊगंज के ढेरा गांव का है मामला

घटना रीवा जिले के मऊगंज के ढेरा गांव का है। मामला 21 दिसंबर का बताया जा रहा है। आरोपी पंकज त्रिपाठी ढेरा का ही रहने वाला है। बेसुध युवती 18 साल की पास के ही गांव की है। कहा जा रहा है कि लड़की आरोपी प्रेमी से मिलने आई थी। लड़की को डर था कि उसका प्रेमी कहीं शादी की बात से भविष्य में मुकर न जाए, इसलिए उसने शादी करने की बात कही, लेकिन इसी बात से बॉयफ्रेंड नाराज हो गया और युवती को इस कदर पीटा की वो बेहोश हो गई।

जानकारी के मुताबिक, युवती के परिजनों ने समाज में लोकलाज के डर से पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी, लेकिन शनिवार को वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ तो पुलिस एक्शन में आई जिसके बाद अब आरोपी के खिलाफ धाराएं बढ़ाकर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।

Ambien

First published on: Dec 25, 2022 11:33 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.