MP News: मध्य प्रदेश में साल के आखिर तक विधानसभा चुनाव होने हैं। राजनीतिक दलों ने तो चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। वहीं अब चुनाव आयोग ने भी चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। आज से मध्य प्रदेश में 4 अक्टूबर तक नए मतदाताओं के नाम जोड़ने, मृत मतदाताओं के नाम हटाने, वोटर आईडी कार्ड में संशोधन के कैंप लगाएं जाएंगे। यह कैंप सभी जिलों में लगाए जाएंगे।
घर-घर में होगा सर्वे
इसके अलावा चुनाव आयोग के बीएलओ 23 जून तक मतदाताओं के घर-घर जाकर सर्वे करेंगे। ताकि वोटर लिस्ट में जो जरूरी बदलाव होना है, उसे तय समय से पूरा किया जा सके। इसके अलावा वोटर आईडी कार्ड में कुछ संसोधन करवाना है तो उसे भी कराया जा सकेगा।
4 अक्टूबर को बनेगी नई मतदाता सूची
बता दें कि मध्य प्रदेश में 2 अगस्त तक नई मतदाता सूची बनेगी। प्रदेश के सभी 64 हजार 100 मतदान केंद्रों, जिला मुख्यालयों में 2 अगस्त को मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया जाएगा। 2 अगस्त से 31 अगस्त तक मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने, वोटर लिस्ट में संशोधन, मृत मतदाता और दोहरी प्रवृष्टि वाले मतदाताओं के नाम हटाने के लिए आवेदन लिए जाएंगे
खास बात यह है कि केवल 31 अगस्त तक प्राप्त हुए आवेदनों का निराकरण ही 22 सितंबर 2023 तक किया जाएगा। 4 अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। वहीं द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान 1 जुलाई और 1 अक्टूबर 2023 को 18 साल की उम्र पूरी करने वाले नागरिक मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के पात्र होंगे। यानि प्रदेश में अब निर्वाचन आयोग ने भी चुनाव की प्रक्रिया तेज कर दी है।