Thursday, 25 April, 2024

---विज्ञापन---

दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह ने गाया ‘केसरिया तेरा इश्क है पिया’, सिंधिया समर्थक मंत्री बोले-याद तो…

MP News: मध्य प्रदेश में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भले ही अभी एक साल का वक्त है, लेकिन नेताओं ने चुनावी तैयारियां शुरू कर दी है। फिलहाल एमपी के कुछ नगरीय निकायों में चुनाव हो रहा है, जिसमें प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का गृहनगर राघोगढ़ भी शामिल है, राघोगढ़ नगर […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Jan 19, 2023 18:24
Share :
digvijay singh jyotiraditya scindia
digvijay singh jyotiraditya scindia

MP News: मध्य प्रदेश में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भले ही अभी एक साल का वक्त है, लेकिन नेताओं ने चुनावी तैयारियां शुरू कर दी है। फिलहाल एमपी के कुछ नगरीय निकायों में चुनाव हो रहा है, जिसमें प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का गृहनगर राघोगढ़ भी शामिल है, राघोगढ़ नगर पालिका में चुनाव प्रचार के दौरान दिग्विजय सिंह के भाई और कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने गाना गाया था, ‘केसरिया तेरा इश्क हैं पिया’ जिस पर अब ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक मंत्री ने बड़ी बात कही है।

उन्हें याद तो आती होगी: प्रदुमन सिंह तोमर

गुना पहुंचे सिंधिया समर्थक मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर से जब लक्ष्मण सिंह के गाने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि ‘वह केसरिया के पुराने साथी हैं, उन्हें केसरिया की याद तो आती होगी, केसरिया से प्यार है उनको, जो सत्य है वह सत्य बोला है उन्होंने, क्योंकि चुनाव के दौरान राघोगढ़ में केसरिया ही परिणाम आएंगे, जो सबको नजर आ जाएगा।’ सिंधिया समर्थक मंत्री का यह बयान तेजी से प्रदेश के सियासी गलियारों में वायरल हो रहा है।

कांग्रेस विधायक ने गाया था गाना

बता दें कि एक दिन पहले राघोगढ़ नगर पालिका में प्रचार करने पहुंचे कांग्रेस विधायक ने जनता के बीच केसरिया तेरा इश्क हैं पिया गाना गया, खास बात यह है कि इससे पहले उन्होंने इसी गाने पर डांस भी किया था, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस बार राघोगढ़ में कांग्रेस की तरफ से जयवर्धन सिंह और लक्ष्मण सिंह ने प्रचार की कमान संभाली है, जबकि मंगलवार को जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने भी राघोगढ़ में बीजेपी की तरफ से प्रचार किया था।

बीजेपी में भी रह चुके हैं लक्ष्मण सिंह

दरअसल, प्रद्युम्न सिंह तोमर का बयान इसलिए भी वायरल हो रहा है, क्योंकि कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह बीजेपी में भी रह चुके हैं, वह बीजेपी से लोकसभा का चुनाव भी जीत चुके हैं, ऐसे में उन्होंने जब केसरिया तेरा इश्क हैं पिया गाना गाया। तो मंत्री तोमर ने भी चुटकी ले ली। राघोगढ़ नगर पालिका में 20 जनवरी को मतदान होगा। 24 वार्डों के लिए लगभग 74 प्रत्याशी मैदान में हैं। बुधवार शाम 5 बजे से प्रचार थम गया है।

First published on: Jan 19, 2023 06:24 PM
संबंधित खबरें