MP News: शिवराज सरकार ने ‘लाड़ली बहना योजना’ की दूसरी किश्त जारी करने की तारीख तय कर दी हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद योजना की दूसरी किश्त जारी करेंगे। बता दें कि इससे पहले उन्होंने 10 जून को जबलपुर से योजना की पहली किश्त जारी की थी।
10 जुलाई को जोरी होगी दूसरी किस्त
सीएम शिवराज ने बताया कि शिवराज सरकार लाड़ली बहना योजना की दूसरी किश्त 10 जुलाई को जारी करेगी। अगले हफ्ते प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम होगा। 10 जुलाई को इंदौर और धार जिले में होंगे सम्मेलन। जहां से सीएम शिवराज 1 करोड़ 25 लाख महिलाओं के खाते में 1 हजार रुपए की दूसरी किश्त जमा करेंगे।
महिलाएं सशक्त हो रही हैं
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली योजना को लेकर कहा कि अब ‘लाड़ली बहना सेनाएं शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में मददगार और महत्वपूर्ण माध्यम बनकर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने का कार्य करेंगी।10 जुलाई को इंदौर से प्रदेश की सवा करोड़ से अधिक लाड़ली बहनों के खाते में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की मासिक राशि का अंतरण करेंगे। यह योजना की दूसरी किश्त है। योजना के माध्यम से लगातार महिलाओं को मदद भी पहुंच रही है।’
बता दें कि सीएम शिवराज इंदौर के सुपर कॉरिडोर ग्राउण्ड से पूरे प्रदेश की लाड़ली बहनों को लाड़ली बहना सेना की सदस्य होने के नाते दायित्व निर्वहन की शपथ भी दिलवाएंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री लाड़ली बहनों को संबोधित करेंगे। इसका प्रसारण प्रदेश के सभी जिलों में होगा। खास बात यह है कि इसी दिन सीएम धार जिले में भी लाड़ली बहना सम्मेलन में भी शामिल होंगे।
गुना में भी होगा कार्यक्रम
वहीं 10 जुलाई से पहले सीएम शिवराज 8 जुलाई को गुना में भी लाड़ली बहना योजना के सम्मेलन में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के कलेक्टरों से चर्चा कर योजना की समीक्षा की है। बता दें कि उन्होंने योजना का क्रियान्वयन ठीक से करने के निर्देश दिए हैं।