---विज्ञापन---

अंतरराष्ट्रीय फलक पर छाएगा MP का बुंदेलखंड, यहां होगी पांचवीं हेलीकॉप्टर एंड स्माल एयरक्राफ्ट समिट

MP News: मध्य प्रदेश का बुंदेलखंड अंचल अब अंतरराष्ट्रीय फलक पर छाने वाला है। क्योंकि पांचवीं हेलीकॉप्टर एंड स्माल एयरक्राफ्ट समिट का आयोजन पर्यटन नगरी खुजराहो में किया जाएगा। जिसकी शुरुआत 25 जुलाई से होगी। इसके अलावा खजुराहो को इसी दिन एक बड़ी सौगात भी मिलने वाली है। जिसके लिए बीजेपी के स्थानीय सांसद और […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Jul 15, 2023 18:00
Share :
khajuraho in bundelkhand
khajuraho in bundelkhand

MP News: मध्य प्रदेश का बुंदेलखंड अंचल अब अंतरराष्ट्रीय फलक पर छाने वाला है। क्योंकि पांचवीं हेलीकॉप्टर एंड स्माल एयरक्राफ्ट समिट का आयोजन पर्यटन नगरी खुजराहो में किया जाएगा। जिसकी शुरुआत 25 जुलाई से होगी। इसके अलावा खजुराहो को इसी दिन एक बड़ी सौगात भी मिलने वाली है। जिसके लिए बीजेपी के स्थानीय सांसद और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया है।

25 जुलाई से होगी समिट

दरअसल, 25 जुलाई को विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो में पांचवीं हेलीकॉप्टर एंड स्माल एयरक्राफ्ट समिट होगी। जिसमें देश-विदेश के लोग शामिल होंगे। इसके अलावा इसी दिन ट्रेनी पायलट स्कूल का औपचारिक उद्घाटन भी होगा। जिसकी शुरुआत सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा करेंगे।

---विज्ञापन---

खजुराहो में होने वाली इस समिट में नागरिक उड्डयन सेवाओं से जुड़े कई विषयों पर मंथन होगा। जिसमें टूरिस्ट स्थानों को सिविल एविएशन से जोड़ने पर भी चर्चा की जाएगी। इसके अलावा इंडस्ट्री से जुड़े कई स्टेकहोल्डर और पॉलिसी मेकर को एक साथ एक प्लेटफार्म पर लाने को लेकर भी चर्चा की जाएगी। भारत के

पहाड़ी और दूरदराज के इलाको को उड़ान स्कीम से कैसे जोड़ा जाए। जबकि शहरों और टूरिस्ट स्पॉट की कनेक्टिविटी को और कैसे बढ़ाया जाए। इन सब मुद्दों पर प्लानिंग तैयार की जाएगी। यही वजह है कि भारत के नजरिए से यह समिट अहम मानी जा रही है।

---विज्ञापन---

वीडी शर्मा ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद

वहीं स्थानीय सांसद वीडी शर्मा ने पांचवीं हेलीकॉप्टर एंड स्माल एयरक्राफ्ट समिट के लिए खजुराहो के चयन करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को धन्यवाद दिया है। खजुराहो को विश्व पर्यटन नगरी के नाम से जाना जाता है। जहां पर्यटकों की भारी भीड़ जुटती है।

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Jul 15, 2023 06:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें